IPL में RCB की फीमेल फैन ने यूं दिया प्रिया प्रकाश वारियर को टक्कर, रातों रात ऐसे बन गई सोशल मीडिया सेंसेशन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की फैंन दीपिका घोष (Deepika Ghose) रातों रात सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से छा गई हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फैन ने लोगों को बनाया दीवाना ( फोटो साभार- सोशल मीडिया)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)  पर जीत हासिल कर अपने आईपीएल सीजन (IPL Season) को समाप्त कर दिया है। विराट कोहली (Virat Kohli) और उनके खिलाड़ियों ने शानदार परफॉर्मेंस के साथ अपनी टीम के लिए जीत हासिल की। वहीं, मैच के दौरान इन खिलाड़ियों के अलावा उनकी एक फीमेल फैन ने लोगों का दिल जीत लिय। उस फीमेल फैन ने  लोगों का ध्यान इस तरह से अपनी और खींच की वो प्रियां प्रकाश को फेल करते हुए रातों रात सोशल मीडिया पर छा गई।

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में खेल देखने आई आरसीबी की एक फैन ने इंटरनेट पर धमाल मचाते हुए सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया और रातोंरात स्टार बन गई। आरसीबी की उस फैन का नाम दीपिका घोष (Deepika Ghose) है। जब  दीपिका आरबीसी मैच का आनंद ले रही थी, उसी वक्त स्टेडियम में लगे कैमरे उसकी ओर मुड़ गए और वो कैमरे में कैद हो गई। इसी से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यहां देखिए दीपिका घोष से जुड़ा हुआ वीडियो…

इतना ही नहीं दीपिका के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी पब्लिक कर दिया गया और रातों रात उनकी फैन फॉलोइंग 270k हो गई। इसके साथ ही उन्होंने अपने टाइमलाइन पर मैच का एक वीडियो भी कैप्शन के साथ पोस्ट किया, “#आरसीबी गर्ल फॉर एवरीवन” और यहां तक कि अपने अकाउंट का नाम भी #दआरसीबीगर्ल रखा दिया।

कुछ ऐसे फर्जी खाते भी उनके नाम से बने हुए सामने आए हैं। इस तरह के फर्जी खातों से लोगों को जागरुक करने के लिए दीपिका ने एक फोटो ब्लॉगिंग साइट का सहारा लेते हुए कहा कि कृपया इंस्टाग्राम पर मेरे नाम के साथ किसी अन्य अकाउंट को फॉलो या स्वीकार न करें।

मगरमच्छ कर रहा था घर की डोर बेल बजाने की कोशिश, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।