RSS ने 60 देशों सहित 40 बड़े राजनीतिक दलों को दिया निमंत्रण, राहुल गांधी को किया दरकिनार

संघ के कार्यक्रम 'भविष्य का भारत' में मायावती, ममता, अखिलेश समेत कईयों को न्योता

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने कार्यक्रम ‘भविष्य का भारत’ के लिए निमंत्रण नहीं भेजा है जबकि उन्हीं के दल के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को न्योता भेजा है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती, अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित किया है।

संघ के सेमिनार में राहुल गांधी के आमंत्रण की चर्चा काफी पहले से चल रही थी। लेकिन अब उससे पर्दा उठ गया है। संघ ने राहुल गांधी को छोड़ कर कांग्रेस के बाकि नेताओं को निमंत्रण भेजकर नई चाल चली है। हालांकि इसको लेकर राहुल गांधी या कांग्रेस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संघ ने अपने सेमिनार में करीब साठ देशों को आमंत्रित किया है जिसमें पाकिस्तान का नाम शामिल नहीं है। साथ ही भारत के चालीस बड़े दल के दिग्गज नेताओं को आमंत्रित किया गया है। 17 से 19 सितबंर तक चलने वाले इस सेमिनार का विषय भविष्य का भारत है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में विश्व भर से नेता शामिल होंगे।

बता दें कि इससे पहले भी संघ के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को बुलाया गया था। उस कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी के शामिल होने को लेकर काफी विवाद हुआ था लेकिन आखिरकार प्रणब मुखर्जी उस कार्यक्रम में शिरकत किए थे। साथ ही इसी प्रकार राहुल गांधी के निमंत्रण को लेकर भी कई तरह की अटकलें चल रही थी जिस पर अब विराम लग चुका है।

रवि गुप्ता :पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.