क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है। मास्टर ब्लास्टर सचिन आज 46 साल के हो गए हैं। सचिन के करोड़ों फैंस आज के दिन को किसी त्योहार की तरह मनाते हैं। मैदान पर अपने बल्ले से बोलने वाले सचिन तेंदुलकर की दीवानगी आज भी उनके फैंस के बीच उसी तरह बरकरार है जब वह खेल के मैदान पर नए-नए रिकॉर्ड्स अपने नाम करते थे। क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट के ‘लिटिल मास्टर’ सुनील गावस्कर ने सचिन को अपने अल्ट्रा लाइट पैड्स तोहफे में दिए थे, लेकिन वह चोरी हो गए थे। जानिए मास्टर ब्लास्टर से जुड़ी ऐसी ही 15 दिलचस्प बातें…
1- सचिन तेंदुलकर जब 14 साल के थे तो उनके खेल से प्रभावित होकर सुनील गावस्कर ने उन्हें अपने अल्ट्रा लाइट पैड्स गिफ्ट किए थे। इंदौर में अंडर 15 नेशनल कैंप से वह पैड्स चोरी हो गए थे।
2- सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को साल 1987 में 36 बॉम्बे रणजी ट्रॉफी के संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया था।
3- सचिन तेंदुलकर की जोड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ खूब जमती थी। क्या आप जानते हैं कि सचिन पहली बार इंदौर में आयोजित अंडर 15 नेशनल कैंप में सौरव गांगुली से मिले थे।
4- सचिन तेंदुलकर ने 20 साल का होने से पहले 5 शतक लगाए थे। यह रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर के नाम पर दर्ज है।
5- जिम्बाब्वे इकलौता ऐसा देश है जहां सचिन तेंदुलकर ने किसी भी टेस्ट मैच में शतक नहीं लगाया है।
6- क्रिकेट के लेजेंड कहे जाने वाले सर डॉन ब्रैडमैन के 90वें जन्मदिन पर शेन वॉर्न सचिन तेंदुलकर के साथ उनके घर गए थे।
7- सचिन तेंदुलकर साल 1990 में पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी अंजलि से मिले थे। तब सचिन इंग्लैंड टूर से वापस लौटे थे। सचिन उस समय 17 साल के थे।
8- सचिन तेंदुलकर ने जब अंजलि से शादी की तो वह 22 साल के थे।
9- सचिन तेंदुलकर ने बतौर कप्तान पहली बार साल 1997 में ‘सहारा’ कप जीता था। इसी के नाम पर उन्होंने अपनी बेटी का नाम सारा रखा।
10- सचिन तेंदुलकर हमेशा अपने क्रिकेट बैग में भारत का झंडा रखकर चलते थे। इतना ही नहीं, उनके क्रिकेट हेलमेट पर भी हमेशा तिरंगा नजर आता था।
11- साल 2007 में वर्जिन कॉमिक्स ने अपनी नई सीरीज में एक नया सुपरहीरो बनाया था जिसका नाम ‘मास्टर ब्लास्टर’ रखा था। सचिन तेंदुलकर के उपनाम मास्टर ब्लास्टर की तर्ज पर नए सुपरहीरो को यह नाम दिया गया था।
12- सचिन तेंदुलकर का टेस्ट करियर भी बेहद शानदार रहा। साल 1989 से लेकर 2013 तक उन्होंने कुल 200 टेस्ट मैच खेले। उनके बाद स्टीव वॉ और रिकी पॉन्टिंग का नाम आता है। दोनों क्रिकेटर्स ने अपने करियर में कुल 168 टेस्ट मैच खेले हैं।
13- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव जब अपना 100वां टेस्ट खेल रहे थे तो वह मैच सचिन तेंदुलकर का डेब्यू टेस्ट मैच था।
14- कोटला टेस्ट में अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 10 विकेट लिए थे। कुंबले के हर ओवर की शुरूआत में सचिन उनके स्वेटर और कैप को अंपायर को सौंपते रहे थे। दरअसल जब सचिन ने कुंबले के पहले ओवर में ऐसा किया तो उन्होंने विकेट लिया और फिर कुंबले के 10वें विकेट लेने तक यह सिलसिला चलता रहा।
15- सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और स्टीव वॉ के बैट पर MRF लिखा रहता था। MRF उनका स्पॉन्सर था। स्टीव वॉ के बल्ले को ‘चैंपियन’ नाम दिया गया था, ब्रायन लारा के बैट को ‘विजार्ड’ और सचिन तेंदुलकर के बैट को ‘जीनियस’ नाम दिया गया था।
पाकिस्तानी मिस्ट्री गर्ल ने जीता भारतीय खिलाड़ियों का दिल, देखिए वीडियो…