बरेली के विधायक राजेश मिश्रा के बेटी साक्षी मिश्रा (Sakshi Mishra Case) और अजितेश इंटरकास्ट मैरिज को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। आज इलाहाबाद कोर्ट में दोनों की पेशी होने थी। लेकिन इस संवेदनशील मुद्दे में एक नया मोड़ आ गया है। कोर्ट में पेशी होने से पहले ही कपल को बंदूक की नौक पर हथियारबंद लोगों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर से किडनैप कर लिया, यहां दोनों अपने प्रोटेक्शन पुलिस का इंतजार कर रहे थे।
हालांकि पुलिस ने दोनों को फतेहपुर से रेस्क्यू कर लिया है और किडनैपर्स को भी पकड़ लिया है। अजितेश के साथ कुछ लोगों ने मारपीट भी की। इसके बाद दोनों की किडनैपिंग हुई। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में किडनैपिंग के बाद सुनवाई हुई और कोर्ट ने उन्हें सुरक्षा देने के आदेश दिए हैं और दोनों की शादी को कानूनी माना है।
Couple abducted from Allahabad High Court premises in Prayagraj today has been rescued by police in Fatehpur. The abductors have been nabbed. https://t.co/Yf8rXgdnxf
— ANI UP (@ANINewsUP) July 15, 2019
आपको बता दें कि यह घटना सुबह 8.30 बजे हुई। कुछ ही देर में बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा और उसके पति अजितेश कुमार ने सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश होने वाले थे। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, कपल इलाहाबाद हाईकोर्ट के गेट नंबर 3 के बाहर खड़े थे, तभी एक ब्लैक एसयूवी गाड़ी में कुछ हथियारबंद लोग निकले और कपल को बंदूक की नोक पर कार में बैठाकर ले गए। एएनआई के मुताबिक, कपल यहां पुलिस प्रोटेक्शन की मांग करने आए थे।
Sakshi, daughter of BJP MLA Rajesh Mishra, and her husband Ajitesh were allegedly roughed up by some people at Allahabad High Court premises where they went to seek protection. They are present in the court.
— ANI UP (@ANINewsUP) July 15, 2019
आगरा से रजिस्टर है किडनैपर्स की गाड़ी
एसयूवी का रजीस्ट्रेश नंबर यूपी80 है जोकि आगरा जिले से ताल्लुक रखती है। सूत्रों का कहना कि गाड़ी के पीछे चैयरमैन लिखा हुआ था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल करने और वाहनों की तालाशी भी जारी है। प्रयागराज के एडीजी एसएन साबत ने कहा कि किडनैप करने वालों के पास हथियार थे। उन्होंने कहा कि जिले के हर पुलिस स्टेशन को वाहन की चैकिंग करने के आदेश दे दिए हैं और एक-दो गाड़ियों को रोका भी गया है। वह वहां जा रहे हैं।
Additional Director General of Prayagraj, SN Sabat, on couple who went to seek protection from Allahabad High Court abducted from court premises today: Abductors were armed. We've issued orders of checking, suspected vehicles have been stopped at 1-2 places, I'm going there pic.twitter.com/7JtARRrBrS
— ANI UP (@ANINewsUP) July 15, 2019
महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की अफवाह पर भावुक हुईं लता मंगेशकर
किसने दी दीपिका ककर पर तेजाब फेंकने की धमकी, देखिए वीडियो…
Comments
Anonymous
Propoganda फैलाते हो तुम लोग । दलित विरोधी और संविधान विरोधी विचारों को प्रचारित करने वाली कृत्रिम खबरें दिखाने के टुचचे प्रयास करते हो।
Anonymous
गलत खबर छापते हो
मैंने ब्लाक कर दिया हिंदीRush को