बरेली के विधायक राजेश मिश्रा के बेटी साक्षी मिश्रा (Sakshi Mishra Case) और अजितेश इंटरकास्ट मैरिज को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। आज इलाहाबाद कोर्ट में दोनों की पेशी होने थी। लेकिन इस संवेदनशील मुद्दे में एक नया मोड़ आ गया है। कोर्ट में पेशी होने से पहले ही कपल को बंदूक की नौक पर हथियारबंद लोगों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर से किडनैप कर लिया, यहां दोनों अपने प्रोटेक्शन पुलिस का इंतजार कर रहे थे।
हालांकि पुलिस ने दोनों को फतेहपुर से रेस्क्यू कर लिया है और किडनैपर्स को भी पकड़ लिया है। अजितेश के साथ कुछ लोगों ने मारपीट भी की। इसके बाद दोनों की किडनैपिंग हुई। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में किडनैपिंग के बाद सुनवाई हुई और कोर्ट ने उन्हें सुरक्षा देने के आदेश दिए हैं और दोनों की शादी को कानूनी माना है।
आपको बता दें कि यह घटना सुबह 8.30 बजे हुई। कुछ ही देर में बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा और उसके पति अजितेश कुमार ने सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश होने वाले थे। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, कपल इलाहाबाद हाईकोर्ट के गेट नंबर 3 के बाहर खड़े थे, तभी एक ब्लैक एसयूवी गाड़ी में कुछ हथियारबंद लोग निकले और कपल को बंदूक की नोक पर कार में बैठाकर ले गए। एएनआई के मुताबिक, कपल यहां पुलिस प्रोटेक्शन की मांग करने आए थे।
आगरा से रजिस्टर है किडनैपर्स की गाड़ी
एसयूवी का रजीस्ट्रेश नंबर यूपी80 है जोकि आगरा जिले से ताल्लुक रखती है। सूत्रों का कहना कि गाड़ी के पीछे चैयरमैन लिखा हुआ था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल करने और वाहनों की तालाशी भी जारी है। प्रयागराज के एडीजी एसएन साबत ने कहा कि किडनैप करने वालों के पास हथियार थे। उन्होंने कहा कि जिले के हर पुलिस स्टेशन को वाहन की चैकिंग करने के आदेश दे दिए हैं और एक-दो गाड़ियों को रोका भी गया है। वह वहां जा रहे हैं।
महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की अफवाह पर भावुक हुईं लता मंगेशकर
किसने दी दीपिका ककर पर तेजाब फेंकने की धमकी, देखिए वीडियो…
View Comments (2)
गलत खबर छापते हो
मैंने ब्लाक कर दिया हिंदीRush को
Propoganda फैलाते हो तुम लोग । दलित विरोधी और संविधान विरोधी विचारों को प्रचारित करने वाली कृत्रिम खबरें दिखाने के टुचचे प्रयास करते हो।