शक्तिवर्द्धक दवा खाकर सलमान खान के एक्स-बाउंसर ने मचाया उत्पात, मछली पकड़ने वाले जाल की मदद से चढ़ा हत्थे

कभी सलमान खान (Salman Khan) का था बॉडीगार्ड। शक्तिवर्द्धक दवा के ओवरडोज से बिगड़ी दिमागी हालत। गाड़ियों के शीशे फोड़ डाले। लोगों को पीटा। पुलिस ने मछली पकड़ने वाले जाल की मदद से बाउंसर को पकड़ा। ये वीडियो (Viral Video) देखकर हैरान रह जाएंगे।

जाल की मदद से पुलिस ने बाउंसर को पकड़ा। (फोटो- वीडियो ग्रैब, ट्विटर)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गुरुवार सुबह लोग तब अचानक सकते में आ गए, जब एक भारी-भरकम शरीर वाला इंसान लोगों को बेवजह पीटने लगा, गाड़ियों के शीशे तोड़ने लगा। इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग उससे जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। पुलिस को बुलाया गया और किसी तरह आरोपी को काबू में किया गया। घटना का वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना इलाका स्थित पीरगैग मोहल्ले की है। आरोपी का नाम अनस कुरैशी है। अनस महाराष्ट्र के किसी मंत्री का निजी सुरक्षाकर्मी बताया जा रहा है। डेढ़ साल पहले वह सलमान खान (Salman Khan) का बॉडीगार्ड था। अनस ने जिम जाने से पहले शक्तिवर्द्धक दवाएं ली थीं। दवाओं के ओवरडोज से उनका असर दिमाग पर चढ़ गया, जिसके बाद उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई। वह सड़क पर राहगीरों को पीटने लगा। लोहे की रॉड से उसने कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। अनस की हरकत से इलाके में भगदड़ मच गई।

अनस कुरैशी को पकड़ने के लिए पुलिस को करनी पड़ी काफी मशक्कत, देखिए वीडियो…

स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को इत्तला किया। पुलिस भी मौके पर पहुंच अनस को काबू में नहीं कर पाई। थाने से और पुलिसकर्मियों को बुलाया गया। लोगों की मदद से पुलिस ने मछली पकड़ने वाला जाल डालकर उसे धर दबोचा। अनस के हाथ-पैर बांधकर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मानसिक रोगों के अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि अनस 10 दिन पहले ही मुरादाबाद आया था। वह यहां बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आया था। इस कंपटीशन में वह रनर-अप रहा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, अनस कुरैशी पर डेढ़ साल पहले चचेरी बहन से रेप का आरोप भी लगा था। इस मामले में केस दर्ज होने के बाद उसे जेल भेजा गया था।

रॉन्ग साइड में बस चला रहे ड्राइवर को इस दिलेर महिला ने सिखाया ऐसा सबक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

‘बिग बॉस 13’ के लिए सलमान खान ने शुरू की तैयारियां, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।