टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने भारत-पाकिस्तान के बीच विज्ञापन जंग पर जताई अपात्ति, कुछ ऐसे लगाई जमकर फटकार

16 जून को भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच वर्ल्ड कप (World Cup 2019) को लेकर पहला मैच होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले ही दोनों देशों के बीच विज्ञापन जंग छिड़ गई जोकि सानिया मिर्जा को पसंद नहीं आई। जानिए क्या कहा उन्होंने।

सानिया मिर्जा ने भारत-पाकिस्तान के बीच विज्ञापन जंग पर जताई अपात्ति (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

 इस वक्त आईसीसी विश्वकप 2019 (ICC World Cup) को लेकर मैच चल रहे हैं। अब लोगों के बीच भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के मैच को लेकर एक्टसाइटमेंट जबरदस्त है, लेकिन मैच से पहले ही दोनों देशों के बीच विज्ञापन की जंग देखने को मिल रही है। इसी जंग को देखते हुए भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान का विज्ञापन के जरिए मजाक बनाने को लेकर आपत्ति जताई है।

टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza Statement) ने अपनी बात में कहा,’ सीमा के दोनों तरफ ऐसे गंभीर विज्ञापन देखने को मिल रहे हैं, गंभीर हो जाइए आप लोग। आप  लोगों को इस तरह के बकवास के साथ हाइप बनाने या मैच का प्रचार करने की कोई आवश्यकता नही है। यह पहले से ही लोगों के ध्यान में है। भगवान के लिए ये सिर्फ एक क्रिकेट है।,’ सानिया मिर्जा के इस ट्विट से साफ हो जाता है कि वह लोगों को इसे सिर्फ एक मैच की तरह ही लेने की सलाह दे रही हैं, ना की किसी और तरह से।

देखिए सानिया मिर्जा ने कैसे जताई अपात्ति

आपको बातते चलें कि भारत ने अभी तक जीतने भी मैच आईसीसी विश्वकप (ICC World Cup 2019)  के दौरान खेले हैं, उसमें वह जबरदस्त रहा है। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को बेहद ही शानदार तरीके से हराया है। वहीं, 13 जून को न्यूजीलैंड के बाद भारत का मैच पाकिस्तान के साथ 16 जून को होने वाला है। सानिया मिर्जा की बात से आप कितने सहमत हैं हमें कमेंट करके बताइए।

 

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।