बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के देहांत की खबर से पूरी दुनिया सदमें में है। सभी के मन में सिर्फ एक ही सवाल हैं कि आखिर क्यों? कुछ रिपोर्ट की मानो तो सुशांत डिप्रेशन में थे। तो कुछ रिपोर्ट कहते हैं कि पिछले 6 महीनो में सुशांत ने 7 फिल्में खोई थी। पॉलिटिशियन संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने ट्वीट के जरिये अपने विचार व्यक्त किये है। संजय निरुपम भी सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।
संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने ट्वीट में लिखा था, “छिछोरे हिट होने के बाद #सुशांत_सिंह_राजपूत ने सात फिल्में साइन की थी। छह महीने में उसके हाथ से सारी फिल्में निकल गई थीं। क्यों? फ़िल्म इंडस्ट्री की निष्ठुरता एक अलग लेवल पर काम करती है। इसी निष्ठुरता ने एक प्रतिभावान कलाकार को मार डाला। सुशांत को विनम्र श्रद्धांजलि! #RIPSushant.
छिछोरे हिट होने के बाद #सुशांत_सिंह_राजपूत ने सात फिल्में साइन की थी।
छह महीने में उसके हाथ से सारी फिल्में निकल गई थीं।क्यों ?
फ़िल्म इंडस्ट्री की निष्ठुरता एक अलग लेवल पर काम करती है।
इसी निष्ठुरता ने एक प्रतिभावान कलाकार को मार डाला।
सुशांत को विनम्र श्रद्धांजलि!#RIPSushant— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) June 14, 2020
सुशांत के मौत के बाद बॉलीवुड के कई राज सामने आये है। नेपोटिज्म का जिक्र फिर होने लगा है। कहा जा रहा हैं कि सुशांत को सभी बड़े प्रोड्यूसर ने बैन कर दिया था। उनके साथ बड़ी बैनर काम नहीं करना चाहते थे। खबर यह भी हैं कि सलमान खान ने सुशांत को घर बुलाकर डांट भी लगाई थीं वे सूरज पांचोली से दूर रहे। उनसे पिछले 6 बड़ी फिल्में छीन ली गई थी। जिसके वजह से वजह डिप्रेशन में थे और 6 महीनो से डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे।
सुशांत ने 14 जून, 2020 सुबह 10 से दोपहर 1 के बीच फांसी लगाकर सुसाइड की है। हालंकि पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक अभी यह सुसाइड मामला दर्ज है लेकिन पुलिस इस केस को अलग एंगल से जांच करने वाली है। आपको बता दें, सुशांत का अंतिम संस्कार वीले पार्ले में 15 जून को किया गया। उनके अंतिम संस्कार में कृति सनोन, श्रद्धा कपूर, विवेक ओबेरॉय, राजकुमार राव, दिनेश विजन और उनका परिवार और करीबी दोस्त सुशांत को अंतिम बिदाई देने पहुंचे थे।
सुशांत सिंह राजपूत को सुनाई देने लगीं थीं अजीब-सी आवाजें, महेश भट्ट ने कहा था उनकी हालत अब…
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: