सपना चौधरी ने स्टेज से लेकर बॉलीवुड तक ऐसे मचाया अपने डांस से तहलका, ये 10 सॉन्ग साबित करते हैं उनका टैलेंट

हरियाणवी छोरी सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance Video) की पॉपुलैरिटी सिर्फ हरियाणा तक सीमित नहीं है, वह पूरे देश की डांसिंग सेंसेशन बन चुकी है। उनकी रोकिंग परफॉर्मेंस और शानदार सॉन्ग पूरे देश में सुने और देखे जाते हैं।

हरियाणवी छोरी सपना चौधरी। (फोटोः इंस्टाग्राम)

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance)  की पॉपुलैरिटी सिर्फ हरियाणा तक सीमित नहीं है, वह  पूरे देश की डांसिंग सेंसेशन बन चुकी है। उनकी रोकिंग परफॉर्मेंस और शानदार सॉन्ग पूरे देश में सुने और देखे जाते हैं। सपना चौधरी ने अपने डांसिंग के दम पर कई अचीवमेंट हासिल की और लोगों के प्रेरित किया। यहां हम आपको उनके 10 पॉपुलर सॉन्ग के बारे में बता रहे हैं-

सपना चौधरी ने बिग बॉस (Bigg Boss) से राजनीति तक वह हमेशा लोगों की नजरों में रहीं और वह कभी भी मिडिया के सामने अपनी खूबसूरती और अपने टैलेंट को दिखाने से नहीं चुकती हैं।

आज के वक्त में छोटी उम्र से लेकर बुजुर्ग भी सपना चौधरी के डांस के दीवाने हैं। लोग सपना चौधरी के डांस वीडियो को काफी एन्जॉय करते हैं। सपना चौधरी अगर स्टेज शो  (Sapna Choudhary Stag Show Video) करती हैं, तो उन्हें और उनके डांस को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

सपना चौधरी का जन्म 1990 को रोहतक में हुआ। वह एक मिडिल क्लास परिवार से आती थीं और उनकी पापा की बचपन में ही निधन होने की वजह से उन्होंने गाने और डांस को अपने करियर चुना और अपने परिवार की आर्थिक सपोर्ट किया।

सपना चौधरी ने शुरुआत में ऑर्केस्ट्रा ज्वाइन किया और लोगों ने उनके परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

आज सपना के डांसिंग परफॉर्मेंस को हरियाणा के साथ-साथ पूरा देश देखता और सुनता है। सपना चौधरी का डांस अब हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के बाद बिहार में काफी ध्यान से सुना जाता है।

सपना चौधरी को बिग बॉस (Sapna Choudhary Bigg Boss) में पार्टिसिपेट करने के बाद पूरे देश में पहचान मिली। बिग बॉस में जाने के बाद उनको खास पहचान मिली और फिल्मों में डांसिंग नंबर भी ऑफर हुए।

आज के सपना चौधरी के सॉन्ग और डांस यूट्यूब पर अक्सर ट्रेडिंग रहते हैं और इसके होमपेज पर रहते हैं। उनके हर एक सॉन्ग को करोड़ों व्यूज मिलते हैं।

सपना चौधरी आज यूट्यूब पर स्टार मानी जाती हैं। वह लोगों से प्यार से करती हैं और लोगों के बीच जाना काफी पसंद करती हैं। ये बात किसी से भी छुपी नहीं है।

सपना चौधरी को हाल ही में देलिह्टेस आइकॉन ऑफ द ईयर 2019 का अवार्ड मिला, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयक किया। उनके इंस्टाग्राम पर 20 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

सपना चौधरी आज के दौर में सिर्फ स्टेज तक सीमित नहीं हैं। उन्होंने कई नानु की जानू, भैंगोवर और वीरे की वेडिंग सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में आइटम नंबर किया। उन्होंने दोस्ती के साइड इफेक्ट फिल्म में लीड रोल में काम किया।

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।