हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने बीजेपी (BJP) जॉइन कर ली है। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बीजेपी के एक विशाल सदस्यता अभियान के वक्त उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान उनके साथ पार्टी के बड़े नेता शिवराज सिंह (Shivraj Singh) , बीजेपी महासचिव रामलाल (Ramlal) और मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) मौजूद रहे। हाल ही में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के वक्त दिल्ली में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन वह बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी के साथ नजर आईं थी।
बीजेपी में शामिल होने से पहले सपना चौधरी (Sapna Choudhary Join BJP) के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की खबरें सामने आई थीं, लेकिन बाद में उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया था। उन्होंने अपनी बात में कहा था,’ मैं प्रियंका से मिली थी लेकिन वो तस्वीर पुरानी हैं।’ सपना चौधरी ने यह भी कहा था कि वे मनोज तिवारी के संपर्क में हैं। वहीं, अब ऐसा कहा जा रहा है की बीजेपी में शामिल होने के बाद सपना चौधरी को आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट दी जा सकती है। वैसे सपना चौधरी के लिए ये साल बेहद ही शानदार रहा है।
यहां देखिए कैसे ली सपना चौधरी ने बीजेपी की सदस्यता…
Haryanavi dancer Sapna Chaudhary joins Bharatiya Janata Party at the party's membership drive program in Delhi. pic.twitter.com/G9jmj0tOrt
— ANI (@ANI) July 7, 2019
वहीं, आपको बताते चलें कि बीजेपी अभी पूरे देश में सदस्यता अभियान चला रही है और लोगों को पार्टी से जुड़ने का काम कर रही है। इसकी शुरुआत 6 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी से की थी।
यहां देखिए सपना चौधरी से जुड़ा हुआ वीडियो…