देश इस समय चुनावी माहौल से सराबोर है। लोकसभा चुनाव के लिए चार चरणों का मतदान हो चुका है। पांचवें चरण का मतदान 6 मई को होगा। राजधानी दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर छठवें फेज में (12 मई) को वोट डाले जाएंगे। सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपनी जीत को पुख्ता करने के लिए हाई पॉवर मोड में प्रचार में जुटे हैं। हरियाणवी छोरी सपना चौधरी ने गुरुवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी के लिए रोड शो निकाल वोट मांगे। इस दौरान उनको देखने के लिए लोग बेकाबू हो गए और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार, सपना चौधरी ने मनोज तिवारी के साथ दिल्ली के मलकागंज इलाके में रोड शो निकाला था। सपना लोगों से मनोज तिवारी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रही थीं। देखते ही देखते सपना की एक झलक पाने के लिए भीड़ बढ़ने लगी और उनकी गाड़ी को लोगों ने घेर लिया। जिसके बाद पुलिस को भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने फौरन सपना चौधरी को दूसरी गाड़ी में वहां से सुरक्षित निकाला। इस दौरान मनोज तिवारी लोगों से शांत रहने की अपील करते दिखे।
बताते चलें कि बीते मार्च सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरें थीं। अगले दिन वह मनोज तिवारी से मिलीं और कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का खंडन किया। जिसके बाद कहा जाने लगा कि सपना बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। हालांकि सपना ने किसी भी दल से जुड़ने से इंकार किया। उन्होंने बताया कि वह मनोज तिवारी का सम्मान करती हैं और इसी वजह से वह उनके लिए वोट मांग रही हैं। गौरतलब है कि 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
कांग्रेस में शामिल होने से सपना चौधरी ने किया इंकार, देखिए वीडियो…