लोकसभा चुनाव 2019 की सुगबुगाहट शुरू होते ही नेताओं के दल बदलने की प्रक्रिया तेज हो गई है। साहित्य, कला, खेल जैसे तमाम क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों का राजनीतिक पार्टियों में स्वागत हो रहा है। सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस समेत कई दलों की ओर से कई राज्यों के प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई जा चुकी है। शनिवार को उस समय राजनीतिक सरगर्मियां और तेज हो गईं जब मीडिया में खबरें चलीं कि हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई हैं।
कहा जा रहा था कि कांग्रेस सपना चौधरी को मथुरा से हेमा मालिनी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतार सकती है। हालांकि कुछ देर बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट आई और मथुरा से महेश पाठक को मैदान में उतारा गया। जिसके बाद एक बार फिर कयास लगाए जाने लगे कि पार्टी सपना को किसी दूसरी सीट से चुनावी मैदान में उतारेगी। रविवार को सपना ने खुद मीडिया के सामने आकर कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का खंडन किया।
न्यूज एजेंसी ANI ने शेयर किया सपना चौधरी का कांग्रेस मेंबरशिप फॉर्म और सर्टिफिकेट…
रविवार को सपना चौधरी ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा, ‘मैंने कांग्रेस पार्टी जॉइन नहीं की है। प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी तस्वीर काफी पुरानी है। फिलहाल मैं किसी भी पार्टी के लिए प्रचार नहीं करूंगी।’ जिसके बाद यूपी कांग्रेस कमेटी के सदस्य नरेंद्र राठी सामने आए और उन्होंने बताया कि शनिवार को सपना चौधरी ने खुद पार्टी की सदस्यता ली थी। इतना ही नहीं, उनकी बहन भी पार्टी में शामिल हुईं। हमारे पास दोनों के दस्तखत किए हुए फॉर्म्स हैं। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि अगर सपना ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी जॉइन की तो अगले ही दिन ऐसा क्या हुआ कि उन्हें यह झूठ बोलना पड़ा।
सपना चौधरी ने किया कांग्रेस में शामिल होने से इंकार, देखिए वीडियो…
बताते चलें कि हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर बीजेपी में शामिल हुए हैं। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। गंभीर ने इस दौरान कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित रहे हैं और यही वजह है कि वह बीजेपी का सदस्य होने के नाते जनता की सेवा करना चाहते हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली की किसी लोकसभा सीट से उन्हें टिकट दिया जा सकता है। कुछ रोज पहले बिहार में बीजेपी के पूर्व सांसद उदय सिंह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे। जनवरी में उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दिया था।
यहां देखिए सपना चौधरी से जुड़ा हुआ वीडियो…