इस बार सावन की शुरुआत 17 जुलाई से होने वाली है। सावन के महीने को बेहद ही शुभ माना जाता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाती है। जो भी भगवान शिव की पूजा इस पूरे महीने करता है, उसे हर तरह का सुख और समृद्धि प्राप्त होती है। ऐसा भी कहा जाता है कि जो भी भगवान शिव का सिर्फ नाम भी लेता है तो उसके भी भाग्य खुल जाते हैं। ऐसे में इस पवन महीने की खुशियां को आप अपनों के साथ भी शेयर करें। तो हम आपके लिए लेकर आए है कुछ खास मैसेज और फेसबुक स्टेटस जिसके जरिए आप अपने परिजनों और दोस्तों को सावन पर्व की बधाई दे सकते हैं।
सावन पर्व पर भेजे ये खास संदेश –
हेसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि
साथ मेरे डमरूवाला है|
ॐ नमः शिवाय
बेसन की रोटी, नींबू का अचार,
दोस्तों की खुशी, अपनों का प्यार
सावन की बारिश किसी का इतंजार
मुबारक हो आपको, शिव सावन सोमवार
रूह में बसे है महादेव
करूं क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी!!
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी..
सावन पर भेजे ये मैसेज
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी लाए खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको सावन का त्यौहार
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का..