SBI Clerk Recruitment 2020: एसबीआई में क्‍लर्क के 3387 पदों पर निकली हैं बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

SBI Clerk Recruitment 2020: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI ने क्लर्क पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के जरिए एसबीआई के जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) के 3387 पदों को भरा जाएगा।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए SBI जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) के कुल 3387 पदों को भरेगा। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी से 26 जनवरी 2020 तक चलेगी। इन पदो के लिए प्री परीक्षा का आयोजन फरवरी/मार्च 2020 में होने सकता है। वहीं इसके लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2020 को होगा।

SBI Recruitment-2020

SBI Clerk 2020 Notification देखने के लिए क्लिक करें

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक (ग्रेजुएशन) रखी गई है। किसी भी स्ट्रीम में स्नातक (ग्रेजुएशनो) के अंतिम वर्ष के छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की उम्र सीमा 1 जनवरी 2020 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

चयन प्री और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा। प्री परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। जिसके लिए 1 घंटे का समय मिलेगा। वहीं मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के 190 सवाल होंगे जिन्हें हल करने के लिए 2.40 घंटे का समय मिलेगा। फाइनल चयनित आवेदक 6 महीने के प्रोबेशन पीरियड पर होंगे।

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.