SBI ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, बैंक ने मिनिमम बैलेंस का झंझट किया खत्म, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को होली के अवसर पर एक बड़ी खुशखबरी दी है। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए राहत दी है। बैंक ने तय किया है कि अब वह अपने ग्राहकों से मिनिमम बैलेंस चार्ज वसूल नहीं करेगा।

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया

भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को होली के अवसर पर एक बड़ी खुशखबरी दी है। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए राहत दी है। बैंक ने तय किया है कि अब वह अपने ग्राहकों से मिनिमम बैलेंस चार्ज वसूल नहीं करेगा। अब स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के सेविंग अकाउंट होल्‍डर्स को मिनिमम बैलेंस चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

बता दें स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की मिनिमम बैलेंज चार्ज वसूली को लेकर काफी आलोचना हो रही थी। वहीं अब बैंक ने इन सभी झंझटों को खत्म ही कर दिया है। बैंक के इस बड़े फैसले से करीब 40 करोड़ से अधिक खाताधारकों को लाभ मिलेगा। वर्तमान में एसबीआई के अलग- अलग कैटेगरी के सेविंग अकाउंट होल्‍डर्स को मिनिमम बैलेंस के तौर पर 1000 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक मेंटेंन करना पड़ता है।

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया

मेट्रो सिटी में रहने वाले एसबीआई के सेविंग अकाउंट खाताधारकों को मिनिमम बैलेंस के तौर पर 3000 रुपए, सेमी-अर्बन सेविंग अकाउंट खाताधारकों को 2000 रुपए और रुरल यानी ग्रामीण इलाके के सेविंग अकाउंट खाताधारकों को 1000 रुपए रखना पड़ता है। वहीं अब इन सभी परेशानियों से ग्राहकों को राहत मिलने वाली है।

SBI

अपने नए फैसले को लेकर SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार के ऐलान के बाद कहा कि इस फैसले से ग्राहकों का भरोसा बढ़ेगा। उन्‍होंने कहा कि मिनिमम बैलेंस चार्ज को खत्‍म करना बैंक का एक और महत्वपूर्ण कदम है। यह ग्राहकों को अधिक सुविधाजनक और बेहतर बैंकिंग अनुभव के लिए फैसला लिया गया है।

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.