भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एटीएम से होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए एक जनवरी से एटीएम से पैसों की निकासी पर ओटीपी अनिवार्य करने जा रहा है। यह सुविधा 1 जनवरी से एसबीआय के सारे एटीएम में रात 8 से सुबह 8 बजे तक होगा।
एसबीआई ने टिव्टर पर ट्वीट कर लिखा हैं कि, “हम ओटीपी पैसे निकाशी सिस्टम आधारित सुविधा करने जा रहे है जो एटीएम से होने वाले फ्रॉड ट्रांसक्शन को रोक सकता हैं।” एसबीआई ओटीपी से पैसे निकाशी सिस्टम से आप 10,000 से ज्यादा राशि निकाल सकते हैं।
SBI बैंक से ओटीपी द्वारा पैसे निकालने के लिए ये लिए ये रही कुछ ख़ास बातें
1. ओटीपी आपको बैंक द्वारा रजिस्टर नंबर पर प्राप्त होगी। यह ओटीपी आप सिर्फ एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. एसबीआई ग्राहक को ओटीपी जो आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिली है उसे इस स्क्रीन पर पैसे निकलने के लिए डालना पड़ेगा।
3. यह सुविधा अन्य बैंक एटीएम के लिए उपलब्ध नहीं है, क्योंकि यह नेशनल एनएफएस में विकसित नहीं कि गई है।
4. इस सुविधा से आपके अभी के विथड्रावल राशि के प्रक्रिया में बदलाव नहीं होगा।
5. इस प्रक्रिया में, जब कोई कार्डहोल्डर इसमें कितनी भी राशि निकालना चाहते हैं, तब उन्हें एटीएम स्क्रीन पर ओटीपी स्क्रीन दिखाई देगा।