Coronavirus Updates: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते सभी स्कूल (School) और शैक्षणिक संस्थान (Educational institution) मार्च के महीने से बंद हैं। इसकी वजह से स्टूडेंट्स इस साल एग्जाम भी नहीं दे सके है। मार्च से ही स्टूडेंट्स अपने घरों में ही कैद है। हलाकि अब लॉकडाउन 5 (Lockdown 5) में कई राज्य स्कूल दोबारा से खोलने पर विचार कर रहे हैं। इसमें बिहार भी शामिल है। दरअसल, बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने गुरुवार को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (Education officers) को निर्देश दिए हैं कि वे छात्रों (Students) , अभिभावकों (Parents), शिक्षकों (Teachers) और स्कूलों के प्रबंधन से स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में सलाह लें और 6 जून तक इसकी रिपोर्ट दें। ताकि, राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला ले सके।
बता दे, बिहार के अलावा हरियाणा सरकार ने भी राज्य के सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। हरयाणा में स्कूलों के अलावा तमाम यूनिवर्सिटी और कॉलेज अगस्त के महीने से खोले जाएंगे। सरकार द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार, पहले चरण में 10वीं, 11वीं और 12वीं के लिए शिक्षण कार्य अलग-अलग शिफ्ट्स में शुरू किया जाएगा।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा, “हम अलग-अलग चरण में पहले 1 जुलाई से 10वीं, 11वीं और 12वीं के किए क्लासेस शुरू करेंगे। इसके 15 दिन बाद छठी, 7वीं, 8वीं और 9वीं के लिए क्लासेस से शुरू की जाएंगी। प्राइमरी क्लासेस अगस्त के महीने से शुरू होंगी.”
उन्होंने आगे कहा, “क्लासेस अलग-अलग शिफ्ट्स में आयोजित की जाएंगी, यानी एक क्लास के आधे बच्चे पहली शिफ्ट में क्लास अटेंड करेंगे और बाकी बच्चे दूसरी शिफ्ट में। हमें अभी यह तय करना है कि शिफ्ट्स सुबह और शाम में होंगी या फिर अल्टरनेट दिनों में.”
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 9,851 मामले सामने आए हैं और 273 मौतें हुई हैं। देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,26,770 हो गई है, इसमें 1,10,960 सक्रिय मामले, 1,09,462 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 6,348 मौतें शामिल हैं।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: