Viral Video: 7 सिर वाले सांप को देख फटी की फटी रह गईं आंखें, पूजा करने वाले लोगों की जुटी भीड़

बेंगलुरु शहर से 60 किलोमीटर दूर कनकपुरा के मरिगोवडाना डोड्डी गांव में बुधवार सुबह एक मंदिर के बाहर गांव वालों की भीड़ जुट गई। वजह थी, सांप (Snake Viral Video) सिर वाले सांप की केंचुली। कई लोगों ने इसे देखा और माना की यहां सात सिर वाले सांप अब भी जीवित हैं।

कर्नाटक के एक गांव में मिला 7 सिर वाला सांप। (फोटोः फेसबुक)

आपने ने शेषनाग यानी सात सिर वाले सांप के बारे में आपने कई पौराणिक कथाओं और दादी-नानी की कहानियों में सुना होगा। आज भी हम लोग सांपों को देखते हैं, लेकिन सात सिर वाले सांप (Seven Headed Snake ) के बारे में वास्तविक जीवन में ना तो कभी सुना और ना ही कभी देखा होगा। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक दिन पहले एक राज्य में सात सिर वाले सांप होने के प्रूफ मिले है। खास बात यह है कि इस प्रूफ से साबित होता है कि सात सिर वाले सांप अब भी जिंदा हैं। वो सिर्फ पौराणिक कथाओं और कहानियों तक सीमित नहीं है।

मामला कर्नाटक के एक गांव का है। बेंगलुरु शहर से 60 किलोमीटर दूर कनकपुरा के मरिगोवडाना डोड्डी गांव में बुधवार सुबह एक मंदिर के बाहर गांव वालों की भीड़ जुट गई। वजह थी, साथ सिर वाले सांप की केंचुली। कई लोगों ने इसे देखा और माना की यहां सात सिर वाले सांप अब भी जीवित हैं। सात सिर वाले सांप की केंचुली के बारे जैसे लोगों को पता चला, तो दूसरे गांव से भी लोग इसे देखने के लिए आने लगे। लोगों इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया  (Snake Video Viral)पर भी शेयर की, जिसके बाद ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

यहां देखिए सात सिर वाले सांप की केंचुली का वीडियो…

स्थानीय लोगों ने की मंदिर बनाने की मांग

गांव के लोग इस केंचुली की पूजा भी करने लगे हैं। इसके आसपास हल्दी और कुमकुम चढ़ाया हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी तरह की केंचुली 6 महीने पहले भी गांव में दिखाई दी थी। इसके बाद यहां पूजा के लिए मंदिर (Snake Temple In India)बनाने की बात भी कही जा रही है। एक ग्रामीण का कहना है कि इस जगह पर एक विशेष शक्ति है, इसलिए यहां मंदिर बनना चाहिए। एक और ग्रामीण कहना है कि सात सिर वाली केंचुली बालप्पा मंदिर से 10 फुट की दूी पर मिली है। लोगों का कहना है यहां 7 सिर वाले सांप की केंचुली ही दिखाई देती है, कभी किसी ने सात सिर वाला सांप नहीं देखा।

जब सांप के साथ खिलवाड़ कर रहा था ये शख्स, हुआ ये खौफनाक हादसा, देखिए ये डरावना वायरल वीडियो

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।