शामली के एसपी अजय कुमार ने कांवड़ियों के दबाए पैर, उत्तर प्रदेश पुलिस ने खुद शेयर किया वीडियो

उत्तर प्रदेश पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शामली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय कुमार (Ajay Kumar) का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में अजय कुमार कांवड़ियों के पैर दबाते नजर आ रहे हैं।

सावन माह में कांवड़ यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जगह-जगह पर सेवाभाव से कांवड़ियों का सम्मान किया जा रहा है। सेवाभक्ति की तमाम तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के शामली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय कुमार (Ajay Kumar) भी कांवड़ियों की सेवा करते नजर आए। उत्तर प्रदेश पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, इसमें एसपी कांवड़ियों के पैर दबाते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘सुरक्षा के साथ-साथ सेवा भी। आज दिनांक 26.07.19 को SP शामली श्री अजय कुमार द्वारा चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया गया तथा चिकित्सा शिविर में आये हुए भक्तों की सेवा की गई।’

यूपी पुलिस ने शेयर किया यह वीडियो…

वीडियो शेयर किए जाने के बाद जहां कुछ लोगों ने मॉरल पुलिसिंग का उदाहरण देते हुए इसे समाज के लिए बेहतर कदम बताया, तो वहीं कुछ लोगों ने एसपी के इस कृत्य की जमकर आलोचना की। यूपी के पूर्व नौकरशाह सूर्यप्रताप सिंह ने ट्वीट किया, ‘शर्मनाक दृश्य….पुलिसिंग न करके ये सब। मजाक बना के रख दिया है, व्यवस्था का।’

उत्तर प्रदेश के पूर्व नौकरशाह सूर्यप्रताप सिंह ने किया यह ट्वीट…

वीडियो वायरल होने के बाद आलोचकों को जवाब देते हुए यूपी पुलिस के एसपी अजय कुमार ने कहा, ‘ये वीडियो एक हेल्थ कैंप का है। मुझे कैंप के उद्घाटन के लिए बुलाया गया था। उद्घाटन के बाद मैंने तीर्थयात्रियों की सांकेतिक सेवा के लिए ऐसा किया। मैं अपने सहकर्मियों को मैसेज देना चाहता था कि हमारा काम जनता को महज सुरक्षा देना ही नहीं बल्कि हमें लोगों की सेवा भी करनी चाहिए।’

फिल्मी स्टाइल में एनकाउंटर की तैयारी कर रहे हैं यूपी पुलिस के अफसर, वीडियो वायरल

जेल में कैसे गुजारे करण ओबेरॉय ने दिन-रात, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।