पांच जनवरी को शनि अमावस्या (Shani Amavasya 2019) के योग बन रहे हैं। ऐसे में 2019 में आने वाला पहला शनिवार (Saturday) धार्मिक (Religious) आधार पर काफी अच्छा माना जा रहा है। इस दिन शनिदेव ( Shanidev) को प्रसन्न करने से कई लोगों के तो भाग्य (Destiny) खुलेंगे तो वहीं कई लोगों को नौकरी में प्रमोशन (Promotion) प्राप्त हो सकता है। ऐसे में शनिवार को ही अमावस्या की पूजा पूरे विधि विधान से करने से आपको शनि दोषों से असानी से मुक्ति मिल सकती है साथी ही आपको हर तरह के दुखों से भी मुक्ति मिल जाएगी। ऐसे में आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि इन दिनों आपको शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए क्या करना है क्या नहीं।
इस दिन पितरों को तर्पण देने, गरीबों को दान देने और गंगा जी में नहाने से आपको अलग-अलग तरीके का सुख तो मिलेगा ही साथ ही पुण्य की भी प्राप्ति होगी यहां तक की पूर्वजों को भी मोक्ष प्राप्त हो जाएगा। अमावस्या वाले दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए इस दिन व्रत रखे और शाम के समय शनिदेव की पूजा करके शनि की वस्तुओं के दान और शनि के मंत्र जैसे ऊँ शं शनैश्चराय नमः। प्रां प्रीं प्रौं स: शनये नम: का जाप कर शनिदेव को खुश करें। इस वक्त आपको बताते दें कि मकर,धनु औऱ वृश्चिक राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है। ऐसे में इन तीनों राशियों पर शनिदेव को प्रभाव पड़ सकता है ऐसे में सुबह-सुबह उठकर अपने इष्ट देव की पूजा करने के बाद शनि का व्रत करना शुरु कर दें। ऐसा करने से शनि महाराज आप से खुश होंगे।
अमावस्या के समय की बात की जाए तो वो शुक्रवार चार जनवरी की आधी रात 4:58 बजे से लगेगी जो की रविवार 6 जनवरी को सुबह 6:58 बजे तक रहेगी। वहीं, शनिदेव की पूजा करते समय इस बात का जरुर ध्यान रखे की उन्हें काले रंग की ही चीजें चढ़ाएं जैसे काला वस्त्र, काला साबुत उड़द, काला तिल, सरसों का तेल या तिल का तेल, लोहे का बर्तन आदि। इसके साथ ही यदि आप इस दिन पीपल के पेड़ की 108 परिक्रमा करते है तो आप रोगों से छुटकारा और सौभाग्य की प्राप्ति कर सकते हैं। इसके साथ ही आप निम्न मंत्रों का जाप करके भी शनिदेव को खुश कर सकते हैं…
1- ॐ शं शनैश्चराय नमः
2- ॐ प्रां प्रीं प्रौ सः शनये नमः
3- ॐ प्रां प्रीं प्रौ सं शनैश्चराय नमः
4- ॐ नमो भगवते शनैश्चराय सूर्यपुत्राय नमः
5- ॐ ऐं ह्रीं श्रीं शनैश्चराय नमः
यहां देखिए लक्ष्मी पूजा से जुड़ा हुआ वीडियो…