Chhath Puja पर वायरल हो रहे हैं शारदा सिन्हा और खेसारी लाल यादव के ये भोजपुरी गीत

इन चार दिन छठ और छठ मैया के गाने बढ़े ही उत्साह के साथ सुने जाते हैं...

पूरे देशभर में छठ पूजा की धूम चारों तरफ देखने को मिल रही हैं। हर कोई छठ मैया की पूजा करने में पूरी तरह से जुटा हुआ है। इस दिन लोग पूरे जोर शोर से छठ पूजा पर बने गाने सुनना पसंद करते हैं। इस दौरान लोग फेमस सिंगर शरादा सिन्हा, अनुराधा पौडवाल के साथ-साथ बाकी सिंगर के गीत को बड़ चाव के साथ सुनते हैं। इन चार दिन छठ और छठ मैया के गाने बढ़े ही उत्साह के साथ सुने जाते हैं। ऐसा करने से घर और बाहर दोनों में भक्ति का वातावरण छाया रहता है।

छठ पूजा बिहार का महापर्व है। ये पूर्वांचल में भी परंपरागत तरीके मनाया जाता है। इसके अलावा जहां भी बिहार और पूर्वांचल के लोग बसे हैं, वहां पर भी मना रहे हैं। देश-विदेश से लेकर कई सुदूर इलाकों में छठ पूजा मनाया जा रहा है। छठ पूजा के धूम मचाते गाने तो माने इस पर्व की पहचान सा बन गया हैं। छठ पूजा पर डिजिटल दौर में गानों ने जमकर धमाल मचा रखा है। इसको मनाने की तैयारी हम कहीं से भी देख पा रहे हैं।

छठ पूजा पर युवाओं के अंदर एक कलाकार जन्म ले लेता है। यदि आप बिहार से हैं तो जानते होंगे। हर साल की तरह इस साल भी गांव-गावं में नाटक और नाच का मंजर देखने को मिल रहा है। इसके जरिए सामाजिक संदेश दिया जा रहा है। इसके अलावा हर घर में छठ मां के गीत सुनाई पड़ रहे हैं। यही तो एक मौका है जब पूरा बिहार एक साथ जश्न मनाता है। तो आइए हम आपको सुनते है छठ पूजा और छठ मैय्या से जु़ड़े कुछ गीत…

– सबसे पहले हम बात करते हैं गायिका शारदा सिन्हा के बहुत पुराने गाने की जिसमें बताया गया है कि जब सूर्य की पहली किरण केले के पत्ते पर पड़ती है तो कैसे होता है।

– गायिका अनुराधा पौडवाल के इस गाने में पक्षियों और फलों जैसे केले को बचाने का संदेश दिया गया है।

– लोग इन दिनों गायिका देवी का गाना भी सुनना पसंद करते है। इस गाने में मन्नत पूरी हो जाने के बाद की चीजों को दर्शाया गया है।

-गायिका कल्पना ने इस गाने में श्याम के वक्त छठ पूजा पर घाट जाने के बारे में बताया गया है।

– सिंगर खेसारी लाल यादव के इस गाने में बेहद ही प्यारा संदेश दिया गया है कि छठ पूजा करनी है तो अपनी मात्रभूमि पर ही।

देखें ये वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।