कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा हुए ‘खामोश’, पटना साहिब सीट से रविशंकर प्रसाद ने दर्ज की जीत

बिहार की सबसे चर्चित लोकसभा सीट पटना साहिब (Patna Sahib Lok Sabha Seat) से बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad Election Result) ने कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha Election Result) को 284657 वोटों से हरा दिया।  

पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद के खिलाफ कांग्रेस ने शत्रुघ्न सिन्हा को उतारा था। (फोटो- ट्विटर)

बिहार की सबसे चर्चित लोकसभा सीट पटना साहिब (Patna Sahib Lok Sabha Seat) से बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad Election Result) ने कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha Election Result) को 284657 वोटों से हरा दिया।   रविशंकर प्रसाद को को  604956 वोट मिले। वहीं उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को  321840 वोट मिले। यानी चुनाव के इस परिणाम से साफ हो गया कि ‘शॉटगन’ को इस बार पटना साहिब की जनता ने नकार दिया है और रविशंकर प्रसाद यहां के अगले सांसद होंगे।

गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha Patna Sahib Lok Sabha Election Result) ने लोकसभा चुनाव 2019 से ऐन पहले तकरीबन 28 साल बाद बीजेपी छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा था। पिछले पांच वर्षों में अभिनेता द्वारा पार्टी लाइन के खिलाफ जाते हुए बयानबाजी करना ‘शॉटगन’ के विरोध में गया और बीजेपी ने इस बार उनका टिकट काट दिया। बीजेपी की ओर से रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad Patna Sahib Result) को चुनावी मैदान में उतारा गया और अब जीत केंद्रीय मंत्री के दरवाजे पर खड़ी है।

बॉलीवुड एक्टर रजा मुराद ने देश की नई सरकार से की यह मांग

एक्सपोज़ हुए बॉलीवुड सितारे, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।