Shattila Ekadashi 2020 Date: हिन्दू धर्म ग्रंथों की मान्यता के मुताबिक 12 मास में एकादशी के दिन का विशेष महत्व माना जाता है। इन एकादशी में षटतिला एकादशी का भी विशेष महत्व है। इस बार षटतिला एकादशी 20 जनवरी दिन सोमवार को है। इस एकादशी पर श्रद्धालु भगवान विष्णु जी की पूजा-अर्चना करते हैं। हिन्दू कैलेंडर के माघ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि षटतिला एकादशी के नाम से लोकप्रिय है।
षटतिला एकादशी 2020 व्रत का शुभ मुहूर्त:
षटतिला एकादशी तिथि का प्रारंभ: 20 जनवरी दिन सोमवार को प्रातः 02:51 बजे।
षटतिला एकादशी तिथि का समापन: 21 जनवरी दिन मंगलवार को प्रातः 02:05 बजे।
षटतिला एकादशी व्रत का पारण: 21 जनवरी दिन मंगलवार को सुबह 08:00 बजे से सुबह 09:21 बजे तक।
षटतिला एकादशी व्रत में ये चीजें करनी चाहिए दान:
षटतिला एकादशी पूजा के बाद तिल से भरा बर्तन, घड़ा, जूता, छाता, वस्त्र आदि दान करना चाहिए। अगर संभव है तो काली गाय का दान बहुत विशेष महत्व माना जाता है।
व्रत एवं पूजा करने की विधि:
षटतिला एकादशी के दिन तिल का विशेष महत्व है। पूजा में तिल अवश्य रखा जाता है। तिल का उबटन, तिल वाले पानी से स्नान, तिल से हवन, भोजन में तिल का प्रयोग, तिल वाले जल का पान और तिल का दान करने का विशेष महत्व है। इस दिन श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद विष्णु भगवान और श्रीकृष्ण का मन में स्मरण करते हैं और उसके बाद षटतिला एकादशी व्रत का संकल्प लें।
Mauni Amavasya 2020 Date: इस दिन मनाई जाएगी मौनी अमावस्या, जानिए कब है स्नान का शुभ मुहूर्त