बेटी को रोता देख स्मृति ईरानी ने डिलीट की सेल्फी, लेकिन क्लास में परेशान करने वाले को यूं सिखाया सबक

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने बेटी जोइश ईरानी (Zoish Irani) की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। जोइश के लुक को लेकर उसे क्लास में एक लड़के ने परेशान किया। फिर केंद्रीय मंत्री ने कुछ यूं सिखाया उसे सबक।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी का नाम जोइश ईरानी है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) वैसे तो अपने सख्त मिजाज के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो को देखकर आप उनकी शख्सियत के दूसरे पहलू से भी वाकिफ हो जाते हैं। इंस्टाग्राम पर वह केंद्रीय मंत्री नहीं बल्कि एक मां और पत्नी का रोल निभाती नजर आती हैं। कुछ देर पहले उन्होंने अपनी बेटी जोइश ईरानी (Zoish Irani) की एक सेल्फी पोस्ट की और उसके साथ बेटी के लिए एक स्ट्रॉन्ग मैसेज लिखा।

स्मृति ईरानी ने बेटी जोइश ईरानी की सेल्फी को दोबारा पोस्ट किया है। गुरुवार को उन्होंने जब इस फोटो को पोस्ट किया था, तो बेटी के आंसुओं को देख उन्होंने इसे डिलीट कर दिया था। शुक्रवार को वह फोटो को फिर से शेयर करते हुए लिखती हैं, ‘मैंने कल अपनी बेटी की ये सेल्फी डिलीट कर दी थी क्योंकि उसकी क्लास में एक बेवकूफ लड़के (ए झा) ने उसे परेशान किया। वो मेरी बेटी को उसके लुक को लेकर तंग कर रहा था और अपने साथियों से भी ऐसा करने के लिए कह रहा था।’

स्मृति ईरानी ने दोबारा शेयर की बेटी की यह सेल्फी…

स्मृति ईरानी ने आगे लिखा, ‘मेरी बेटी ने मुझसे कहा कि मां प्लीज उसे डिलीट कर दो, वो मेरा मजाक उड़ा रहे हैं। मैं मान गई क्योंकि मैं उसकी आंखों में आंसू नहीं देख सकती थी। फिर मुझे अहसास हुआ कि मेरे ऐसा करने से मैं उस लड़के को सपोर्ट कर रही हूं। मिस्टर झा मेरी बेटी एक स्पोर्ट्सपर्सन है, जिसके नाम पर लिम्का बुक में रिकॉर्ड दर्ज है। कराटे में वो सेकेंड डैन ब्लैक बेल्ट है और उसने वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीता है। वो मेरी प्यारी और खूबसूरत बेटी है। जितना चाहे उसे परेशान करो, वो तुमसे लड़ेगी। वो जोइश ईरानी है और मुझे उसकी मां होने पर गर्व है।’

स्मृति ईरानी की इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। यूजर्स उनकी सोच की सराहना कर रहे हैं। बताते चलें कि स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव जीतकर संसद पहुंची हैं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पैतृक सीट से उन्हें मात दी। जिसके बाद उन्हें लोकसभा चुनाव 2019 का ‘मैन ऑफ द मैच’ बताया गया। मोदी सरकार में उन्हें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जानिए पीरियड्स को लेकर स्मृति ईरानी ने ऐसा क्या बयान दिया था जिससे वो विवादों में फंस गईं थी…

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एकता कपूर संग किए सिद्धि विनायक के दर्शन, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।