स्मृति ईरानी ने सहयोगी सुरेंद्र सिंह की अर्थी को दिया कंधा, लोगों ने कहा- ये हैं अमेठी की आयरन लेडी

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के करीबी सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) की हाल ही में कुछ अज्ञात बदमाशो ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद स्मॉति ईरानी ने जो कदम उठाया उसकी हर जगह तारीफ हो रही है।

स्मृति ईरानी बनी अमेठी की आयरन लेडी (फोटो साभार- ट्विटर)

सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के करीबी सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) की कुछ अज्ञात बदमाशो ने हत्या कर दी थी, ऐसी दुख की घड़ी में स्मृति ईरानी ने जो कदम उठाया उसकी हर जगह सहारना की जा रही है। स्मृति ईरानी, सुरेंद्र सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुई थी, जहां उन्होंने अमेठी (Amethi) के सहयोगी की अर्थी को कंधा दिया था। वह करीब एक किलोमीटर तक अपने मृत सहयोगी की अर्थी को कंधे पर लेकर श्मशान घाट पहुंची थी। उनके इस कदम की सोशल मीडिया पर जबरदस्त तारीफ हो रही है।

सोशल मीडिया पर लोग स्मृति ईरानी (Smriti Irani Amethi) का वीडियो शेयर करते हुए उनके इस कदम की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा जो लोग सत्ता में गद्दी पाने के बाद अपने कार्यकर्ताओं को भूल जाते है उन लोगो के लिए ये तस्वीर बहुत कुछ कहती हैं। तो वहीं, एक यूजर्स ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप राहुल से बेहतर हैं इसलिए अमेठी की जनता ने आपको चुना।

यहां देखिए स्मृति ईरानी का वीडियो

 इतना ही नहीं, बरौली के पूर्व ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह जिनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उनकी पत्नी रुक्मणी सिंह ने बताया कि स्मृति ईरानी ने उनसे  मुलाकात की और आश्वासन दिया कि उनके मेरे बच्चों की देखभाल खुद करेंगी और उन्हें सुरक्षा देंगी। इसके अलावा जब सुरेंद्र के बेटे स्मृति अभय ने अपनी बात में कहा कि दीदी (स्मृति ईरानी) हमें न्याय मिलना चाहिए, तो स्मृति ईरानी ने उसे गले लगाते हुए कहा कि यह उनकी लड़ाई है। वह इसे तब तक लडेंगी जब तक हत्यारों को फांसी नहीं मिल जाएगी।

यहां देखिए स्मृति ईरानी से जुड़ा हुआ वीडियो…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।