2019 का दूसरा सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2019) 2 और 3 जुलाई को आधी रात में लगने वाला है, लेकिन भारतीय समय के मुताबिक यह खग्रास सूर्यग्रहण आधी रात में होने के चलते भारत में नहीं दिखाई देगा। इस ग्रहण को सिर्फ अर्जेंटीना, चिली, कोलम्बिया, पेरू, ब्राजील के अलावा प्रशान्त महासागर में देखा जा सकेगा। इसके साथ ही भारतीय समय के अनुसार ग्रहण की शुरुआत 10 बजकर 25 मिनट से हो सकती है। खग्रास आरंभ रात 11 बजकर 32 मिनट पर। ग्राहण खत्म होने यानी ग्रहण का मोक्ष 3 जुलाई सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर होगा।
सूर्यग्रहण का सूतक दिन में 10 बजकर 25 मिनट पर शुरु हो जाएगा, लेकिन भारत में यह दिखाई नहीं देगा इसी के चलते सूतका का विचार यहां नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि शास्त्रों की माने तो ग्रहण के सूतक का विचार उन्हीं जगहों पर लगता है जहां वह दिखाई देता है। साथ ही वहां पर जहां ग्रहण के दौरान सूर्य या चंद्रमा की रोशन पड़ती है। वहीं, कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें आपको सूर्य ग्रहण के दौरान नहीं करनी चाहिए क्योंकि यदि आप उन्हें करते हैं तो जिंदगी भर का दुख आपको झेलना पड़ सकता है।
भूलकर भी न करें ये चीजें…
– इस दौरान आप आसमान को नंगी आंखों से न देखे।
-यदि आप सूर्य ग्रहण को देखना चाहते हैं तो हमेशा सोलर फिल्टर से देखे। इस चश्मों को सोलर-व्युइंग ग्लासेस कहते हैं।
– वहीं, सूर्य ग्रहण के दौरान प्रेग्नेंट महिला, बुर्जुर्गों, बीमार व्यक्ति और बच्चों को बाहर नहीं जाना चाहिए।
– यह तक की ज्योतिष के मुताबिक ग्रहण के वक्त खाना खाने और पकाने की सही नही माना जाता है।
सूर्य ग्रहण के बाद जरूर करें ये काम…
– ऐसा कहा जाता है कि जब सूर्य ग्रहण खत्म हो जाए तब सबसे पहले नहाना चाहिए। इतना ही नहीं घर में रखी भगवानों की मूर्तियों को नहलाना या फिर उन पर गंगा जल छिड़कना चाहिए।
– घर में धूप-बत्ती के साथ शुद्धीकरण करना चाहिए।
– इसके अलावा घर में मौजूद तुलसी के पौधे पर भी गंगाजल छिड़कना चाहिए।
-साथ ही मन की शुद्धी के लिए दान-पुण्य भी करना चाहिए