2019 का पहला सूर्यग्रहण (Solar Eclipse 2019) आज यानी 6 जनवरी को लगने वाला है। भारतीय टाइम ( India Time) के मुताबिक सूर्यग्रहण 6 जनवरी की सुबह 5 बजे से लेकर सुबह 7.19 बजे खत्म हो जाएगा। यानी कुल मिलकर 2 घंटे 19 मिनट तक ये सूर्यग्रह रहेगा। यदि इसके प्रभाव की बात की जाए तो इसका असर भारत में नहीं होगा। लोग इस बात को जानने को लेकर काफी उत्सुक है कि यदि जनवरी में पड़ने वाले ये दोनों ही ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देंगे तो किस महीने ग्रहण पड़ेंगा। तो यह हम आपको बता दें कि जनवरी के बाद अब जुलाई में जाकर दो ग्रहण लगने वाले हैं।
ग्रहण के वक्त कुछ चीजें ऐसे होती है जिन्हें आपको बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। इस दौरान जिस व्यक्ति को सबसे ज्यादा अपना ख्याल रखना चाहिए वो होती है गर्भवती महिलाएं। ऐसा कहा जाता है कि सूर्यग्रहण के वक्त गर्भवती महिलाओं पर इसका प्रभाव पड़ने के चांस ज्यादा होते हैं। ऐसे में मां और बच्चे दोनों का ख्याल रखना बेहद ही जरुरी होता है। सूर्यग्रहण के वक्त या तो हम घर से बाहर ना निकले या फिर निम्न सावधानियों को जरुर बरतें तो मां और बच्चें के लिए सहीं हो।
यहां देखिए कौन से काम करने से बचें आप…
- इस दिन ग्रहण को न देखें
- नुकीली चीज का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।
- किसी भी तरह के कपड़े न सिले यानी सुई का इस्तेमाल न करें।
- ग्रहण के दौरान चाकू का न करें इस्तेमाल।
- ग्रहण के बाद जरुर करें स्नान
- अपने ईष्ट देव को जरुर करें याद
- हालांकि, इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव भारत या यहां रहने वाले लोगों पर नहीं पड़ेगा।
सूर्यग्रहण पर करें इन चीजों का दान…
ऐसा कहा जाता है कि सूर्य ग्रहण के बाद स्नान और दान करना जरुर करें। इसलिए गेहूं, धान, चना, मसूर दाल, गुड़, चावल,काला कम्बल, सफेद-गुलाबी वस्त्र, चूड़ा, चीनी, चांदी-स्टील की कटोरी में खीर दान से आपको कई तरह के लाभ मिल सकते हैं।
यहां देखिए धर्म से जुड़ा एक और वीडियो…