Solar Eclipse 2020 Live Video: आज यानी 21 जून को भारत में साल 2020 का पहला चंद्र ग्रहण लगा। सूर्य ग्रहण का नजारा मुंबई, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, जयपुर, उत्तराखंड समेत भारत के कई शहरों में दिखाई देने लगा है। सूर्य ग्रहण सुबह 09.15 बजे से शुरू हो गया है, जो दोपहर 03.04 मिनट पर खत्म होगा। सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य कई शहरों में आग के गोले की तरह दिखा तो कहीं आसमान में अंधेरे के बीच सूरज दिखाई दिया। सूर्य के बीच में चांद आने की वजह से कई शहरों में सूरज बीच में पूरी तरह काला और चारों तरफ परिधि से रोशनी दिखाई दी। वहीं, सूरज का अधिकांश हिस्सा चांद से ढकने की वजह से कुछ जगहों पर सूर्य रिंग ऑफ फायर के रूप में दिख रहा था।
सूर्य ग्रहण यूं तो नितांत खगोलीय घटना है। इसका अंधविश्वास से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन हमारा देश कई मान्यताओं का देश है। ज्योतिष के जानकार इस ग्रहण को लेकर सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं। ज्योतिषियों के मुताबिक लगभग 05 घंटे 49 मिनट तक यानी करीब 6 घंटे के इस ग्रहण (Solar Eclipse) में ग्रहों के संयोग से कई परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
दिल्ली में सूर्य ग्रहण के दौरान आसमान ऐसा दिखा
Delhi: #SolarEclipse2020 as seen in the cloudy skies of the national capital. pic.twitter.com/Y29PNlnpWW
— ANI (@ANI) June 21, 2020
जम्मू-कश्मीर का नजारा कुछ ऐसा दिखा था
#WATCH Jammu and Kashmir: Jammu witnesses #SolarEclipse2020
It will start at 9:15 AM and will be visible until 3:04 PM. The maximum eclipse will take place at 12:10 IST. It will be visible from Asia, Africa, the Pacific, the Indian Ocean, parts of Europe and Australia. pic.twitter.com/hewOopYiCY
— ANI (@ANI) June 21, 2020
महाराष्ट्र: सूर्य ग्रहण के दौरान मुंबई के आसमान में ऐसा दिखा सूरज
Maharashtra: #SolarEclipse2020 seen in the skies of Mumbai.
The solar eclipse will be visible until 3:04 PM. The maximum eclipse will take place at 12:10 IST. It will be visible from Asia, Africa, the Pacific, the Indian Ocean, parts of Europe and Australia. pic.twitter.com/n32nzIXYDR
— ANI (@ANI) June 21, 2020
गुजरात में सूर्य ग्रहण के दौरान आसमान ऐसा दिखा
Gujarat: #SolarEclipse2020 seen in the skies of Gandhinagar.
The solar eclipse will be visible until 1:32 PM with maximum visibility of the eclipse at 11:42 IST. It will be visible from Asia, Africa, the Pacific, the Indian Ocean, parts of Europe and Australia. pic.twitter.com/Lp0xs53JoF
— ANI (@ANI) June 21, 2020
हरियाणा: कुरुक्षेत्र में सूर्ण ग्रहण के दौरान आसमान में अंधेरे के बीच में सूरज दिखाई दिया
Haryana: #SolarEclipse2020 as seen in the skies of Kurukshetra. pic.twitter.com/LCpg8ltvJk
— ANI (@ANI) June 21, 2020
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: