साउथ की फिल्म ‘सरकार’ ने ‘बाहुबली’ व ‘संजू’ को कमाई में छोड़ा पीछे, ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ भी इसके आगे ढेर

साउथ की फिल्म 'सरकार' ने 'बाहुबली' और 'संजू' को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। विजय स्टारर की 'सरकार' ने 100 करोड़ी की कमाई की है।

  |     |     |     |   Updated 
साउथ की फिल्म ‘सरकार’ ने ‘बाहुबली’ व ‘संजू’ को कमाई में छोड़ा पीछे, ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ भी इसके आगे ढेर

साउथ की फिल्म ‘सरकार’ ने ‘बाहुबली’ और ‘संजू’ को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। दूसरे दिन में ही विजय स्टारर की फिल्म ‘सरकार’ ने जबरदस्त कमाई की है। दूसरे दिन में तेजी से कमाई करने के मामले में बाहुबली प्रभास और संजय दत्त की जीवनी पर बनी फिल्म संजू के रणबीर कपूर को भी मात दे दी है। ऐसे में फिल्म ‘सरकार’ ने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन व आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के चर्चा को भी कम कर दिया है। अब साउथ के इस फिल्म की चर्चा जोरों पर है। ऐसा कहा जा रहा कि इस फिल्म के कारण ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की कमाई कम हो सकती है।

मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय की फिल्म सरकार ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। केवल दो दिन में पूरी दुनिया से 100 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। इस मंगलवार को रिलीज हुई सरकार ने बड़ी फिल्मों के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। तमिलनाडु के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने बाहुबली 2 के ओपनिंग कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। सरकार को तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 30 करोड़ रूपये का कलेक्शन मिला है जबकि बाहुबली- 2 को 19 करोड़ की कमाई हुई थी। वहीं, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को 47 करोड़ 85 लाख रूपये का ग्रॉस कलेक्शन मिला है। इसके साथ ही इस फिल्म ने रणबीर कपूर की फिल्म संजू के 34 करोड़ 75 लाख रूपये की ओपनिंग को पीछे छोड़ दिया है।

सरकार की कहानी
वैसे तो अमिताभ बच्चन की सरकार फिल्म हिंदी में भी है। जो कि क्राइम और राजनीति पर आधारित थी। साउथ की इस फिल्म को एआर मुरूगाडोस ने निर्देशित किया है। एआर मुरूगाडोस के निर्देशन में बनी सरकार को पूरी दुनिया में 3400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। अगर कहानी की बात करें तो तमिल फिल्म सरकार एक एनआरआई व्यवसायी पर आधारित है जो कि राजनीति में आना चाहता है। इतना ही नहीं वह उस राज्य का मुख्यमंत्री बनना चाहता है। राजनीतिक भ्रष्टाचार और हिंसात्मक चुनाव वाले फिल्म को लोगों ने पसंद किया है। फिल्म में विजय स्टारर लीड रोल में हैं। इस फिल्म को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी। संभावना है कि एक सप्ताह में विश्वभर में फिल्म 200 करोड़ की कमाई कर लेगी।

देखें वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रवि गुप्ता

पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.

ravi.gupta@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , ,

Leave a Reply