पूरे देश में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती (Mahatma Gandhi Birth Anniversary) को धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह लोगों ने बापू की याद में सम्मेलन और संगोष्ठियों को आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने महात्मा गांधी के अतुल्य योगदान को याद किया। लेकिन समाजवादी पार्टी के एक नेता ने खास अंदाज में बापू को याद किया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह रो-रो कर बापू को याद कर रहे हैं। उनके साथ पार्टी के कई कार्यकर्ता भी रोते हुए बापू को याद कर रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपा नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ फूट-फूटकर रो रहे हैं। ये वीडियो संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र स्थित फव्वारा चौक है। इस चौक पर स्थापित महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के जिला अध्यक्ष फिरोज खान कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आए और बापू की प्रतिमा को झुककर नमन करते वक्त रोने लगे। कुछ लोग उन्हें शांत करने लगे। इस के बाद फिरोज खान प्रतिमा की ओर देखते हुए कह रहे हैं कि बापू आप कहां चले गए। इतने बड़े देश को आजाद कराया और हमें अनाथ बनाकर चले गए।
यहां देखिए सपा नेता का वायरल वीडियो-
फिरोज खान पहले भी बटोर चुके हैं सुर्खियां
ये वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video On Social) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग सपा नेता की इस वीडियो पर संवेदनशील से लेकर मजाकिया कमेंट भी कर रहे हैं। लेकिन सपा नेता पहली बार इस तरह कि सुर्खियों में नहीं आए हैं। वह पहले भी ऐसे यूनीक काम कर चुके हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सांसद आजम खान (Azam Khan Case)के समर्थन में रामपुर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। इस दौरान पूरे जिले में धारा 144 लगा दी गई थी। तब फिरोज खान सिर पर सहरा बांध और दूल्हे के आउटफिट में रामपुर पहुंचे थे। इनके कार्यकर्ता बाराती बने थे।
जया प्रदा की रामपुर से हुई हार, सपा नेता आजम खान ने 1 लाख से ज्यादा वोटों से हराया