Sports Event In 2020: स्पोर्ट्स लवर्स के लिए बहुत शानदार रहेगा ये साल, भारतीय टीम को तीन वर्ल्ड कप भी खेलना है

स्पोर्ट्स लवर तैयार हो जाईये इस साल का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट ओलिंपिक है। तो बस अब नए साल की तरह शुरू होने वाला है आपका मन पसंद खेल और ख़ास बात ये है इस बार इंडिया 3 वर्ल्ड कप के लिए खेलने वाला है, यहाँ देखे सभी इवेंट्स तारीख और महीनो की लिस्ट :

Sports Calendar 2020

Sports Calendar 2020: खेल जगत में साल 2020 पूरी दुनिया के लिए ही सबसे बेहद खास साबित होने वाला है, क्योंकि इस साल खेलों का महाकुंभ ओलिंपिक का आयोजन होगा। जिसका काउंट डाउन नए साल की पहली तारीख के साथ ही शुरू हो चुका है. भारत के लिए यह साल ओलिंपिक के साथ साथ क्रिकेट की वजह से भी खास है। क्युकी इस साल तीन वर्ल्ड कप होने वाले हैं और तीनों ही वर्ल्ड कप मेें भारत को खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। इस रिपोर्ट में देखे इस साल के होने वाले बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स के बारे में और अभी से तैयार हो जाईये अपना मन पसंद स्पोर्ट्स देखने के लिए यहाँ पढ़े पूरी डिटेल्स :

21 फरवरी से 8 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा.

12 जून से 12 जुलाई में यूरोप के विभिन्न देशों में फुटबॉल का UEFA यूरो कप खेला जाएगा। फाइनल लंदन में होगा।

इस बार का नया साल कुछ ख़ास है क्युकी नए साल के पहले महीने में टेनिस का पहला ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन होगा, जिसमें सानिया मिर्जा कोर्ट पर वापसी कर सकती हैं। ऑस्‍ट्रेलियन ओपन 20 जनवरी से दो फरवरी तक, 24 मई से 7 जून तक फ्रेंच ओपन, 29 जून से 12 जुलाई तक विंबलडन, 31 अगस्त से 13 सितंबर तक यूएस ओपन आयोजित होगा।

इस साल का सबसे बड़ा स्पाेर्ट्स इवेंट समर ओलिंपिक है, जो 24 जुलाई से 9 अगस्त तक टोक्यो में आयोजित होगा. इसके बाद 25 अगस्त से 6 सितंबर तक पैरालिंपिक गेम्स भी होंगे.

2020 के पहले ही महीने में स्विट्जरलैंड में 9-22 जनवरी तक विंटर यूथ ओलिंपिक का आयोजन होगा।

18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में पुरुषों का आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप आयोजित होगा।

इंडिया में अंडर 19 क्रिकेट देखने का लोगो को अलग ही चस्का है। बता दे 17 जनवरी से 9 फरवरी तक साउथ अफ्रीका में होने वाले अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर भी सबकी नजरें होंगी। जिसमें भारत एक बार फिर अपना मान बचाने उतरेगा।

सितंबर में पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप का आयोजन किया जाएगा. एशिया कप में भारत सात खिताब के साथ सबसे सफल टीम है।