SSC (10+2) Recruitment: युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अगर आप बारहवीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CHSL 10+2 परीक्षा के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के आवेदन प्रक्रिया 03 दिसंबर 2019 से ही शुरू हो गई है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के आवेदन की अंतिम तारीख 10 जनवरी है।
अगर पद की बात करें तो इस परीक्षा के माध्यम से सफल उम्मीदवारों का चयन केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर सेक्रेेटेरिएट, लॉअर डिवीजन क्लर्क, पोस्टल असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर्स के पदों के लिए किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्त केंद्र सरकार के मंत्रालय, विभाग और भारत सरकार के विभिन्न ऑफिस में की जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग की इस परीक्षा का नाम CHSL (10+2) हैं।
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता के लिए कम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं आयु सीमा के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट का प्रावधान है।
आवेदन शुल्क :
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना पड़ेगा। वहीं SC/ST और किसी भी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है।
पदों की संख्या:
एसएससी ने इस बार SSC CHSL (10+2) 2019 के पदों का जारी किये गए नोटिफिकेशन में कोई जानकारी नहीं दी है।
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन शुरु होने की तारीख : 03 दिसंबर 2019, आवेदन करने की अंतिम तारीख : 10 जनवरी 2019, प्रारंभिक परीक्षा की तारीख : 16 मार्च 2020 से 27 मार्च 2020, द्वितीय परीक्षा की तारीख : 28 जून 2020
उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर विजिट कर सकते हैं।