SSR Death: सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के मामले पर बोले संजय राउत, कहा-‘उत्सव’ मनाना बंद करे

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन (Sushant Singh Rajput Death) के बाद बॉलीवुड में कई मुद्दों पर चर्चा होने लगी है। नेपोटिज्म, भाई-जातिवाद, और भीतर-बहरी मुद्दों पर चर्चा हो रही है। ऐसे में शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने मुखपत्र सामना में सुशांत सिंह राजपूत...

सुशांत सिंह राजपूत और संजय राउत की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन (Sushant Singh Rajput Death) के बाद बॉलीवुड में कई मुद्दों पर चर्चा होने लगी है। नेपोटिज्म, भाई-जातिवाद, और भीतर-बहरी मुद्दों पर चर्चा हो रही है। ऐसे में शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने मुखपत्र सामना में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आत्महत्या का ‘उत्सव’ मनाना बंद करे। हाल ही में मुंबई में लॉकडाउन होने के वजह दो परिवार ने आत्महत्या की लेकिन जिक्र कहीं भी ना होने के वजह से सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का सीबीआई जांच होनी चाहिए ऐसी मांग बीजेपी की सांसद रूपा गांगुली (Roopa Ganguli) ने कुछ सुशांत मीडिया की जांच की मांग की है।

संजय राउत (Sanjay Raut) ने अपने लेख में लिखा हैं कि सुशांत को देहांत को अब 15 दिन से भी ज्यादा हो गए है तो अभी भी वह ट्रेंड में है। उन्होंने कहा, सुशांत के सुसाइड मामले को अभी भी सेलिब्रेट किया जा रहा है वहीँ राजेश शिंदे की फाइल पुलिस ने बंद कर दी है, क्यों? क्योंकि वो गरीब है।

सामना एडिटोरियल में संजय राउत ने बताया हैं कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन में थे, लेकिन फिर भी बीजेपी की सांसद रूपा गांगुली सीबीआई की जांच की मांग कर रही है। उन्होंने कहा, “सुशांत कुछ दिनों से आइसोलेशन पर थे। उनकी मानसिक स्थति ठीक नहीं थी। ‘ज़िन्दगी में हार पाने के वजह, उसने बांद्रा घर में सुसाइड की। इससे माफिया सिस्टम और बॉलीवुड में नेप्टिज्म का एक्सपोज्ड हुआ है।”

राउत ने अपने आर्टिकल में बताया है कि बालासाहेब ठाकरे जॉर्ज फर्नांडिस की बायोपिक बनाना चाहते थे। “हमने 2-3 एक्टर को शार्टलिस्टेड की थी। सुशांत सिंह राजपूत का भी नाम था। लेकिन बाद में पता चला कि वह टलेंटेड एक्टर है लेकिन उनकी दिमागी हालात ठीक नहीं है। वह डिप्रेशन में है। वह सेट पर अजीब बर्ताव करता है जिसके वजह से सभी को परेशानी होती है। इंडस्ट्री में कुछ लोगों का कहना हैं कि सुशांत ने अपना करियर खुद ख़राब किया है।”

Sushant Suicide Case: BJP सांसद ने अमित शाह को लिखा पत्र, कई एजेंसियों से जांच कराने की मांग की

उन्होंने नेपोटिज्म पर कहा, “कंगना रनौत ने नेपोटिज्म मामले पर कुछ लोगों के चेहरे बेनकाब किए है, सोनू निगम ने भी अपनी आवाज उठाई है। लेकिन मुद्दा ये हैं कि लोग इंडस्ट्री में आते रहते है, वह खुद से अपनी पहचान बनाते है, यहां सिर्फ मेहनत करने की जरुरत है। स्ट्रगल एक हिस्सा है, लोग जो यहां टिके रहते है, कड़ी मेहनत करते है, वहीं अपना नाम बना पाते है।

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में संजना संघी से पुलिस करेगी पूछताछ, पढ़ें रिपोर्ट

आपको बता दें, सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्तिथ बांद्रा वाले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। 15 जून को वीले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनका श्रद्धकर्म पटना में किया गया।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: