शशि थरूर ने पाकिस्तानी पत्रकार के साथ होटल में बिताए 3 दिन, देने वाले थे पत्नि सुनंदा पुष्कर को तलाक

सुनंदा पुष्कर की मौत (Sunanda Pushkar Death Case) के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने की इजाजत मांगी है। कांग्रेस के सीनियर लीडर शशि थरूर और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ दुबई के एक होटल में तीन रातें बिताई। य

कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर।

दिल्ली के हाई प्रोफाइल सुनंदा पुष्कर की मौत (Sunanda Pushkar Death Case) गुत्थी अब तक नहीं सुलझी  शनिवार को इस मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर शशि थरूर के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने की इजाजत मांगी है। कांग्रेस के सीनियर लीडर शशि थरूर और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ दुबई के एक होटल में तीन रातें बिताई। यह बात सुनंदा पुष्कर के पत्रकार दोस्त ने शनिवार को दिल्ली कोर्ट में यहा जानकारी दी। पब्लिक प्रोस्कुटर अतुल श्रीवास्तव ने पत्रकार नलिनी सिंह की स्टेटमेंटट पढ़ रहे थे। नलिनी सिंह सुनंदा पुष्कर की दोस्त थीं।

अतुल श्रीवास्तव ने पत्रकार के बयान को पढ़ा, जिसमें कहा गया,’मैं सुनंदा को 3-4 साल से जानती थी। मौत के एक साल पहले से वह मुझे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में सब कुछ बताती थीं। वह शशि थरूर के साथ अपने रिलेशनशिप और शशि थरूर-मेहर तरार (Shashi Tharoor Mehr Tarar) के तीन दिन तक एक साथ रुकन के बात बताई थी। उनकी मौत से एक दिन पहले उन्होंने मुझे कॉल किया थी। वह रो रही थी क्योंकि शशि थरूर और मेहर तरार में रोमेंटिक मैसेज शेयर करते थे। मैसेज में लिखा था कि लोकसभा चुनाव के बाद वह सुनंदा पुष्कर को तलाक देने वाले थे। उनके परिवार के लोग भी इस फैसले को समर्थन करते थे।’

मानसिक दबाव के चलते किया सुसाइड

अतुल श्रीवास्त ने सुनवाई के दौरान कहा कि मानसिक प्रताड़ना एक निर्दयता है। दोनों की तीसरी शादी थी। मानसिक दबाव के चलते उन्होंने आत्महत्या की। सुनंदा पुष्कर (Sunanda Pushkar) के बेटे शिव मेनन खुद इस केस को लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा,’मेरी मां स्ट्रांग लेडी हैं। वह कभी सुसाइड नहीं कर सकती थीं।’ आपको बता दें कि स्पेशल सीबीआई जज (CBI Special Court) अजय कुमार कुहार सुनंदा पुष्कर डेथ केस की सुनवाई कर रहे हैं।

केरल के इस होटल से है शाहरुख खान का नाता, कांग्रेस नेता शशि थरुर ने ऐसे किया खुलासा

यहां देखिए, एक्ट्रेस जिया खान डेथ मिस्ट्री…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।