देशभर में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के पांच चरण पूरे हो चुके है। छठे दौर चुनाव में दिल्ली में मतदान होने है। दिल्ली की उत्तर-पूर्व से भोजपुरी सिंगर-एक्टर और भाजपा की और मौजूदा सांसद मनोज तिवारी मैदान में है। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी पहले ही उनके लिए चुनाव प्रचार कर चुकी है। अब बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने भी मनोज तिवारी के लिए चुनाव प्रचार किया।
दिल्ली की उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में एक मनोज तिवारी (Manoj Tiwri Party) की जनसभा में सुनील शेट्टी और सपना चौधरी एक साथ मंच पर दिखाई दिए। दोनों ने मनोज तिवारी और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान सुनील शेट्टी ने अपने दो पॉपुलर डायलॉग को सुनाया। उन्होंने फिल्म ‘धड़कन’ के फेमस डायलॉग को चुनावी रंग देते हुए कहा,’ आप लोगों को ये (मनोज तिवारी)भूल जाए हो नहीं सकता, आप इन्हें भूल जाए ये मैं होने नहीं दूंगा।’
सुनील शेट्टी बोला फिल्म का डायलॉग
सुनील शेट्टी ने जनसभा (Suniel Shetty Campaigning ) को संबोधित करते हुए कहा कि कोई हमारे घर का बंटवारा करें, तो उसे बंटवारा करने वालों को रोकना होगा। सही लोगों को और सही सांसद को चुनना बहुत जरूरी है। और इससे भी जरूरी है भारी संख्या में बाहर निकलकर भारी मतों से जिताइए। इसके बाद उन्होंने ‘बॉर्डर’ फिल्म का एक डायलॉग कहा,’ये धरती मेरी मां है साथियों, अगर इसे कोई बंजर और बदसूरत करें तो मैं उसे नहीं छोड़ूंगा साथियों।’
किसी ने पार्टी प्रचार के लिए नहीं बुलाया
इसके बाद सुनील शेट्टी ने भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी की तारीफें करते हुए कहा कि वह एक क्रिकेटर, सिंगर और एक्टर हैं। मनोज तिवारी वास्तविक एक ऑल राउंडर हूं। सुनील शेट्टी ने कहा कि उन्होंने खुद मनोज तिवारी को फोन कर के आने के लिए कहा था। किसी ने उन्हें यहां नहीं बुलाया था। उन्होंने कहबा क उन्हें खुद लगा कि जो देश के लिए काम कर रहे हैं, मुझे उनके लिए आना चाहिए।
सपना चौधरी ने मनोज तिवारी के साथ गाया
वहीं, मनोज तिवारी ने सपना चौधरी (Sapna Chaudhary with Manoj Tiwari) को गाना सुनाने के लिए बोला। लेकिन सपना चौधरी ने मनोज तिवारी से गाने को कहा और फरमाइश भी बताई। उन्होंने मनोज तिवारी से ‘रिंकिया के पापा’ सॉन्ग गाने के अपील की। उन्होंने कहा कि रिंकिया के पापा आज की सिचुएशन पर सूट भी कर रहा है। मनोज तिवारी ने बीजेपी के थीम सॉन्ग, ‘मैं भी चौकीदार हूं’ सॉन्ग गाया और सपना चौधरी ने भी उनके साथ गाना गाया।
सपना चौधरी ने मनोज तिवारी के लिए मांगे वोट, रैली में हुआ लाठीचार्ज
यहां देखिए सपना चौधरी से जुड़ा हुआ वीडियो…