सनी देओल ने कबूला- मुझे बालाकोट एयरस्ट्राइक और भारत-पाकिस्तान संबंधों के बारे में ज्यादा पता नहीं

सनी देओल (Sunny Deol) बीजेपी के टिकट पर गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) लड़ रहे हैं। अभिनेता ने बताया कि उन्हें बालाकोट एयरस्ट्राइक (Balakot Air Strike) और भारत-पाकिस्तान संबंधों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

बीजेपी ने सनी देओल को गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है। (फोटो- ट्विटर)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए पांच चरणों का मतदान हो चुका है। कई फिल्मी हस्तियां भी इस बार जनता की अदालत में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) भी चुनावी अखाड़े में उतर चुके हैं। वह बीजेपी के टिकट पर गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। चुनावी प्रचार के दौरान उन्होंने कबूल किया कि उन्हें बालाकोट एयरस्ट्राइक और भारत-पाकिस्तान संबंधों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

सनी देओल ने कहा, ‘मुझे बालाकोट एयरस्ट्राइक (Balakot Air Strike) या भारत-पाकिस्तान संबंधों की ज्यादा जानकारी नहीं है। मैं यहां लोगों की सेवा करने के लिए आया हूं। अगर मैं जीतता हूं तो जरूर इस बारे में मेरा कुछ मत होगा, फिलहाल इस बारे में कोई मत नहीं।’ सनी आगे कहते हैं, ‘फिल्मी दुनिया अलग होती है, लेकिन ये फिल्म नहीं है, ये असल जिंदगी है। मैंने हमेशा फिल्मों में पॉजिटिव रोल किए हैं और मेरी भावनाएं भी अब ऐसी ही हैं।’

अपनी लोकप्रियता भुनाने के सवाल पर सनी देओल (Sunny Deol BJP) कहते हैं, ‘मैं कुछ भी भुनाना नहीं चाहता, मैं बस अपने देश के लिए काम करना चाहता हूं। अगर मैं जीतता हूं तो मैं अच्छे काम करने की कोशिश करूंगा। लोग अक्सर कहते हैं कि नेता कुछ नहीं करते हैं। मैं सोचता हूं कि क्यों नहीं और इसी सोच को बदलने के लिए मैं राजनीति में उतरा हूं। अगर आपके सिद्धांत सही हैं तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं।’

सनी देओल लगातार गुरदासपुर (Gurdaspur Lok Sabha Elections) में रोड शो कर वोट मांग रहे हैं। दूर-दराज से लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उनके रोड शो में जुट रहे हैं। मीडिया से बातचीत में अभिनेता पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। सनी देओल ने कहा, ‘पिछले 5 साल में मोदी जी ने काफी अच्छा काम किया है। मैं उन्हें ये काम फिर से करते हुए देखना चाहता हूं। देश को एकजुट रखना और आगे ले जाना एक अच्छे नेता की पहचान होती है। मेरे पिता वाजपेयी जी से जुड़े थे और मैंने इसके लिए मोदी जी को चुना है।’

सनी देओल के लिए वोट मांग रहे हैं उनके भाई बॉबी देओल, देखिए तस्वीरें

फिर मिलेंगे सनी देओल और डिंपल कपाड़िया, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।