जूनियर इंजीनियर की परीक्षा में सनी लियोनी आईं अव्वल, बिहार में मचा बवाल, सोशल मीडिया पर सनसनी

सनी लियोनी ने बिहार में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) की तरफ से सहायक अभियंताओं की संविदा के आधार पर नियुक्ति में पहले स्थान पर पायी जगह तो मचा बवाल

सनी लियोनी (फ़ाइल फोटो)

सनी लियोनी, बिहार में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) की तरफ से सहायक अभियंताओं की संविदा के आधार पर नियुक्ति में पहले स्थान पर आयीं हैं| हालाँकि जैसे ही ये खबर फैली वैसे ही ये मामला तूल पकड़ता हुआ नज़र आ रहा है| सत्ता पक्ष और विपक्ष की भिड़ंत हो गयी है| वहीँ बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन ने अपने नाम के आवेदक के प्रथम आने पर ट्वीट कर खुशी जताई। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक,जैसे ही ये बात मीडिया में आयी वैसे ही राज्य के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने एक बयान में ऐसा खुलासा किया कि सभी दंग रह गए| गुरुवार को दिए एक स्टेटमेंट में उनका कहना था कि परीक्षा का रिसल्ट अभी तक रिलीज़ नहीं किये गए हैं| जेई के पदों के लिए रिलीज़ नियुक्ति में जिन 17,000 लोगों ने एप्लिकेशन दिया है अभी तक उन लोगों की लिस्ट रिलीज़ की गयी है| ताकि अगर उनके एप्लिकेशन में कोई परेशानी है तो वो उसका पता लगा सकें|

नारायण झा का कहना था कि ये नियुक्तियां नहीं हैं| एप्लिकेशन देने के बाद आवेदनकर्ताओं की काउंसिलिंग करनी होती है| जहां पर आवेदकों को अपने रिजल्ट दिखाने होते हैं। ऐसा हो सकता है कि कुछ लोगों ने फर्जी नामों के साथ एप्लिकेशन लेटर भरा हो। ऐसे में जब वो मार्कशीट लेकर वेरिफिकेशन कराने यहां आएंगे तब ये मैटर सुलझा लिया जाएगा|”

बता दें पीएचईडी में सहायक अभियंता (जेई) के लिए संविदा पर नियुक्ति के लिए कई सारे एप्लीकेंट्स को इनवाइट किया गया था| जिसमें सनी लियोन का स्थान अव्वल आया था| मेरिट लिस्ट की बात करें तो सनी लियोन को कुल मिलाकर 98.5 पॉइंट्स मिले हैं| सनी को एजुकेशन में 73.50 पॉइंट्स मिले हैं और एक्सपेरिएंस में 25 पॉइंट्स मिले हैं|

मीडिया में ये खबरें देखते ही देखते वायरल हो गयी| कई बड़े न्यूज़ प्लेटफॉर्म ने इस खबर को चलाई| ऐसे में सनी लियोनी को जब इस बात का पता चला तो वो हैरान रह गयी | साथ ही साथ खुश भी हो गयी| सनी लियोन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं बहुत ही खुश हूं कि दूसरी सनी ने इतना अच्छा स्कोर किया है।” यहां देखिये सनी लियोनी का ये ट्विटर पोस्ट-

 

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक,ये बात यहीं खत्म नहीं हुई बल्कि इस मामले पर बिहार विधानसभा के विपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “नीतीश की ‘फर्जी शिक्षा, फर्जी डिग्री और फर्जी नियुक्ति’ जैसी नीतियों के चलते अब बिहार में ‘सनी लियोन’ ने जूनियर इंजीनियर की परीक्षा में टॉप किया है। लगता है जनादेश लुटेरी डबल इंजन सरकार में डबल ईंधन का प्रयोग होने लगा है।”

एक तरफ तेजस्वी ने ट्वीट किया तो वहीँ जनता दल (युनाइटेड) के स्पोक्सपर्सन नीरज कुमार ने भी तेजस्वी पर तंज कस दिया| नीरज ने लिखा, “खुद तो 10वीं पास हुए नहीं और उनके पिताजी (लालू प्रसाद) भी अपने कार्यकाल में चरवाहा स्कूल खोल शिक्षा से डिग्री दिलवा रहे थे। ऐसे में आपको क्या पता कि कैसे कोई परीक्षा या नियुक्ति होती है?”

उनका कहना था कि नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इसके बाद प्रमाणपत्रों की जांच होती है, तब नियुक्ति होती है।

गौरतलब है कि इसमें नंबर वन आयीं सनी लियोनी के पिता का नाम लियोना लियोन है और उनकी एप्लिकेशन आईडी जेईसी-0031211 है।

यहां देखिये सनी लियोनी से जुड़े कुछ पोस्ट्स-

 

देखिये बॉलीवुड से जुड़ा लेटेस्ट वीडियो –

 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।