गुजरात के व्यापारिक शहर सूरत (Fire in Gujarat) स्थित तक्षशिला कॉम्पलेक्स की दूसरी मंजिल में भयानक आग लगने से 19 स्टूडेंट्स की मौत हो गई है। इस फ्लोर पर एक कोचिंग इंस्टि्यूट चल रहा था। छात्रों ने अचानक लगी आग से बचने के लिए ऊपर से छलांग दी, जोकि गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तक्षशिला कॉम्पलेक्स में लगी आग का एक दिल दहलाने वाला वीडियो भी सामने आया है।
कॉम्पलेक्स में लगी आग (Surat Fire) पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर मुताबिक दुर्घटना में कम से कम 19 लोगों की मौत हुई है और इसकी संख्या बढ़ भी सकती है। सोशल मीडिया पर बिल्डिंग से छलांग लगाते हुए लोगों का वीडियो भी वायरल हो गया है।
यहां देखिए दिल दहलाने वाला वीडियो
This is the value of life in India. No fire safety mechanisms in place. Corrupt builders and Municipal Corporations earn money at the cost of innocent children's lives #SuratFire pic.twitter.com/LF6PgioTlb
— Abha Singh (@Abha_ypsingh) May 24, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi on Surat Fire)ने भी इस घटना पर दुख जताया है। प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर, ‘सूरत में हुई इस त्रासदी से बेहद आहत हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। प्रार्थना करता हूं कि हादसे में घायल लोग जल्द स्वस्थ हों। गुजरात सरकार और स्थानीय प्रशासन को हर संभव मदद करने के लिए कहा है।’
Extremely anguished by the fire tragedy in Surat. My thoughts are with bereaved families. May the injured recover quickly. Have asked the Gujarat Government and local authorities to provide all possible assistance to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2019
गुजरात सरकार देगी सहायता राशि
कहा जा रहा है कि आग पर काबू पाने के बाद राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मरने वालों की संख्या भी बढ़ सकती है। वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घटना में मारे गए छात्रों के परिवार को 4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है।