Surat Fire : सूरत के तक्षशिला कॉम्पलेक्स में भीषण आग लगने से 19 छात्रों की मौत, पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

गुजरात के व्यापारिक शहर सूरत स्थित तक्षशिला कॉम्पलेक्स की दूसरी मंजिल में भयानक आग लगने से 19 स्टूडेंट्स की मौत हो गई है। इस फ्लोर पर एक कोचिंग इंस्टि्यूट चल रहा था। इस घटना का दिल दहलाने वाला वीडियो भी सामने आया है।

गुजरात के व्यापारिक शहर सूरत के कॉम्प्लेक्स में लगी भयानक आग। (फोटोः ट्विटर)

गुजरात के व्यापारिक शहर सूरत (Fire in Gujarat)  स्थित तक्षशिला कॉम्पलेक्स की दूसरी मंजिल में भयानक आग लगने से 19 स्टूडेंट्स की मौत हो गई है। इस फ्लोर पर एक कोचिंग इंस्टि्यूट चल रहा था। छात्रों ने अचानक लगी आग से बचने के लिए ऊपर से छलांग दी, जोकि गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तक्षशिला कॉम्पलेक्स में लगी आग का एक दिल दहलाने वाला वीडियो भी सामने आया है।

कॉम्पलेक्स में लगी आग (Surat Fire) पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर मुताबिक दुर्घटना में कम से कम 19 लोगों की मौत हुई है और इसकी संख्‍या बढ़ भी सकती है। सोशल मीडिया पर बिल्डिंग से छलांग लगाते हुए लोगों का वीडियो भी वायरल हो गया है।

यहां देखिए दिल दहलाने वाला वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi on Surat Fire)ने भी इस घटना पर दुख जताया है। प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर, ‘सूरत में हुई इस त्रासदी से बेहद आहत हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। प्रार्थना करता हूं कि हादसे में घायल लोग जल्‍द स्‍वस्‍थ हों। गुजरात सरकार और स्थानीय प्रशासन को हर संभव मदद करने के लिए कहा है।’

गुजरात सरकार देगी सहायता राशि

कहा जा रहा है कि आग पर काबू पाने के बाद राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मरने वालों की संख्या भी बढ़ सकती है। वहीं, गुजरात के मुख्‍यमंत्री कार्यालय ने कहा कि मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्‍यमंत्री ने घटना में मारे गए छात्रों के परिवार को 4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है।

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।