…मैं इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी! यही थे सुषमा स्वराज के आखिरी शब्द, जानिए ऐसा क्यों लिखा?

6 अगस्त को देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma swaraj) ने दुनिया को अलिवदा कह दिया। जानिए उन्होंने आखिरी बार क्या ट्वीट किया था, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को बधाई देती नजर आईं।

सुषमा स्वराज का आखिरी ट्वीट (फोटो साभार- ट्विटर)

6 अगस्त की बीती रात देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma swaraj) का निधन हो गया। एक बार फिर भारत ने एक महान नेता को खो दिया है। सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ा था। वैसे क्या आपको पता है कि दुनिया को अलविदा कहने से पहले सुषमा स्वराज का आखिरी ट्वीट क्या था? सुषमा स्वराज ने अंतिम सांस लेने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को जम्मू कश्मीर से धारा 370 (Article 370) हटाने पर बधाई थी और कहा था कि वह इस पल का इतंजार कर रही थी।

जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले का जोरदार स्वागत करते हुए सुषमा स्वराज (Sushma swaraj Tweet) ने आखिरी ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में उन्होंने कहा,’ प्रधानमंत्री जी ( नरेंद्र मोदी) आपका हार्दिक अभिनन्दन। मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर ही थी।’ इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही उनको दिल का दौरा पड़ गया था। इसके बाद आनन-फानन में उनको एम्स में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम अंतिम समय तक उनको बचाने की कोशिश करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली।

यहां देखिए सुषमा स्वराज का आखिरी ट्वीट…

एम्स में किया जा रहा था इलाज

सुषमा स्वराज का जिस वक्त इलाज चल रहा था, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डॉ. हर्षवर्धन के अलावा कई बड़े नेता एम्स में ही मौजूद रहे थे। निधन के बाद उनके पार्थिव शव को उनके आवास पर लाया गया। आज 7 अगस्त को उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में शाम 3 बजे किया जाएगा। बताते चलें कि सुषमा स्वराज का स्वास्थ्य काफी दिनों से ठीक नहीं चल रहा था। यही वजह है कि उन्होंने मोदी सरकार में मंत्री पद भी नहीं लिया था।

RIP Sushma Swaraj: सबसे कम उम्र की CM, 25 साल में बनीं कैबिनेट मंत्री, जानिए सुषमा स्वराज का सियासी सफर

यहां देखिए सुषमा स्वराज का राजनीतिक सफर

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।