पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का हार्ट अटैक के बाद निधन, पूरे देश में शोक की लहर, PM ने जताया शोक

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया। कुछ घंटे पहले ही उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार को बधाई दी थी।

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया है। उनकी हालत बहुत नाजुक थी। उनको हार्ट अटैक के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। वहां 5 डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डॉ. हर्षवर्धन कई बड़े नेता इस वक्त एम्स में ही मौजूद रहे। उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में बुधवार शाम 3 बजे किया जाएगा। निधन से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने धारा 370 के समर्थन में एक ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दिया था।

जानकारी के मुताबिक, सुषमा स्वराज मंगलवार की शाम तक पूरी तरह से ठीक थीं। उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने पर बहुत खुशी जाहिर की थी। इतना ही नहीं इसके लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह की जमकर तारीफ भी की थी। उन्होंने इससे संबंधित एक ट्वीट भी किया था। इसके कुछ देर बाद उनको दिल का दौरा पड़ गया। रात करीब 9 बजे उनको एम्स में भर्ती कराया गया, जहां बहुत कोशिश के बाद भी उनको बचाया नहीं जा सका।

निधन से पहले सुषमा स्वराज ने ये ट्वीट किया था…

बताते चलें कि सुषमा स्वराज का स्वास्थ्य काफी दिनों से ठीक नहीं चल रहा था। यही वजह है कि उन्होंने मोदी सरकार में मंत्री पद भी नहीं लिया था। हाल ही में उनकी किडनी भी ट्रांसप्लांट की गई थी। इसके बाद से ही वह उतना सक्रिय नहीं थी। सुषमा स्वराज के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित हर क्षेत्र की हस्तियों ने शोक जताया है।

सुषमा स्वराज के निधन के बाद इन हस्तियों ने जताया शोक…

 

मुकेश कुमार गजेंद्र :प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का समान अनुभव। सियासत, सिनेमा और समाज के बीच कुछ नया गुनने, बुनने और गढ़ने की कोशिश जारी। फिलहाल हिन्दी रश डॉट कॉम में बतौर संपादक कार्यरत।