सुषमा स्वराज ने कुलभूषण जाधव के वकील हरीश साल्वे से कहा था- कल आकर 1 रुपए ले जाना! लेकिन…

वकील हरीश साल्बे ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन (Sushma Swaraj Passed Away) पर दुख व्यक्त किया और कहा कि बीती रात 8.50 बजे विदेश मंत्री का फोन आया था और उनसे मिलकर केस लड़ने की फीस लेने के लिए बोला था।

कुलभूषण जाधव के वकील हरीश साल्वे ने किया सुषमा स्वराज को याद। (फोटोः फेसबुक)

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में कुलभूषण जावध मामले  में भारत को रिप्रिजेंट कर रहे हरीश साल्बे ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि बीती रात 8.50 बजे विदेश मंत्री का फोन आया था और उनसे मिलकर केस लड़ने की फीस लेने के लिए बोला था। आपको बता दें कि हरीश साल्वे ने कुलभूषण जाधव का केस लड़ने के लिए उन्होंने 1 रुपए फीस ली थी।

सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj Death) को याद करते हुए सोलिसिटर जनरल हरीश साल्वे काफी भावुक हुए। उन्होंने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया और उनके जाने को देश को बड़ा नुकसान बताया। उन्होंने कहा,’मैंने उनसे रात 8.50 बजे बात की थी और ये बहुत ही इमोशनल बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा था कि मेरे से आकर मिलना मैं तुम्हें केस जीतने की फीस 1 रुपए दूंगी। मैं उनके पास जाने वाला था और उनसे वो बहुमूल्य फीस लेने वाला था। उन्होंने मुझे शाम 6 बजे आने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि कल आकर मिलना। वह एक अच्छी और महान नेता थीं, जो सबके साथ खड़ी रहीं।’

कुलभूषण जाधव का केस लड़ा

हरीश साल्वे भारत की सबसे टॉप वकीलों में एक हैं, जिन्होंने खुद कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav Case) का केस लड़ने के लिए केंद्र सरकार से कहा था। कुलभूषण जाधव भारतीय नागरिक हैं, जिन्हें पाकिस्तानी मिलिट्री कोर्ट उन पर जासूसी और आतंकवाद का आरोप लगाते हुए फांसी की सजा सुनाई थी।

67 साल की उम्र में निधन

आपको बता दें कि सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj Speech) का 67 साल की उम्र में मंगलवार रात को निधन हो गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ने का दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था। हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

सुषमा स्वराज के निधन पर इन बॉलीवुड हस्तियों ने जताया दुख, लता मंगेशकर ने कहा- मुझे गहरा सदमा लगा है!

यहां देखिए, सुषमा स्वराज की लाइफ से जुड़े अनसुनी जानकारी…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।