स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में आ जाती हैं। वहीं बीते शनिवार की शाम को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर स्वरा भास्कर तेजी से ट्रेंड करने लगीं। कुछ ही देर में उनके नाम पर हजारों कमेंट्स का आ गए। न्यूज़ डिबेट के बाद न्यूज़ एंकर रुबिका लियाकत (Rubika Liyaquat ) से बहस के बाद स्वरा भास्कर को लेकर सोशल मीडिया पैर जमकर मीम बनाए गए।
स्वरा भास्कर रुबिका लियाकत से एनआरसी, एनपीआर और सीएए को लेकर बात कर रही थीं, वहीं जब स्वरा भास्कर एनआरसी (NRC) को लेकर कहने लगीं कि ये मुसलमानों के लिए हैं तो इस पर रुबिका ने कहा इस पर तो अभी ड्राफ्ट भी नहीं बना है। वहीं देखते ही देखते स्वरा रुबिका से बहस करने लगीं। इस बीच स्वरा कहती हैं कि साल 2010 में उनकी उम्र 15 साल ही थी। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर स्वरा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
इस डिबेट के दौरान मंच पर स्वरा भास्कर के साथ तिग्मांशु धुलिया और जीशान अयूब भी मौजूद थे। स्वरा रुबिका लियाकत के सवालों पर घिर गईं। वहीं रुबिका ने स्वरा पर मुसलमानों को भड़काने का आरोप भी लगाया।
जिस तरह से स्वरा रुबिका के सवालों का जवाब दे रही थीं उस पर रुबिका ने स्वरा से कहा कि पहले आपको इस मामले को ढंग से पढ़ना चाहिए। मैं अपने साथ इसके कुछ कागज भी लाई हूँ। इस बात पर स्वरा और भी गर्म हो गईं।