WhatsApp स्टेटस को Facebook स्टोरी में ऐसे करें शेयर, यहां जानिए क्या है इसका सही तरीका और प्रोसेस

व्हाट्सएप (WhatsApp) पर नया फीचर अपडेट किया है। जिसकी मदद से व्हाट्सएप यूजर्स अपने व्हाट्सऐप स्टेटस (WhatsApp Status) को सीधा फेसबुक स्टोरी (Facebook Story) के रूप में शेयर कर सकते हैं। ये फीचर एंड्रॉयड और आईओएस (WhatsApp Android and iOS) दोनों ही यूजर्स के लिए बाजार में उपलब्ध है।

एक नए अंदाज में वापस आ रहा है व्हाट्सएप स्टेटस (फोटो-सोशल मीडिया)

सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) आए दिन कोई न कोई अपडेट लेकर यूजर्स को खुद से जोड़े रखता हैं। अभी हाल ही में व्हाट्सएप ने ग्रुप ऑडियो और वीडियो कॉलिंग और फेसबुक स्टीकर जैसी सुविधाओं को अपने साथ जोड़ा था जिसने इसकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया था। व्हाट्सएप स्टेटस (WhatsApp Status) को भरपूर मजा उठा रहे यूजर्स के लिए अब एक और नया फीचर हाल ही में पेश किया गया है। जिसमें व्हाट्सएप ने यूज़र्स के लिए स्टेटस अपडेट टू फेसबुक स्टोरी फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है।

जी हां, अब व्हाट्सएप स्टेटस (WhatsApp Status) को सीधा फेसबुक स्टोरी (Facebook Stories) के लिए जारी कर दिया गया है। फिलहाल अभी ये फीचर टेस्टिंग में मौजूद था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड और आईफोन दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल ये फीचर बीटा वर्जन पर उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही ये फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने व्हाट्सएप स्टेटस को फेसबुक स्टोरी के रूप में शेयर कर सकेंगे। व्हाट्सएप स्टेटस को फेसबुक स्टोरी पर शेयर करने के लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप को अपडेट करने की जरुरत पड़ेगी। जिसके बाद आपको व्हाट्सएप स्टेटस टैब के नीचे ही शेयर टू फेसबुक स्टोरी का एक ऑप्शन नजर आएगा। इसके बाद आप आसानी से अपने व्हाट्सएप स्टेटस को फेसबुक स्टोरी पर शेयर कर सकेंगे।

ऐसे करें Whatsapp Status शेयर

1. सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप ओपन करना होगा।
2. अब स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद स्टेटस को अपडेट करना होगा।
4. आपका स्टेटस नया या पुराना है, तो उसके अनुसार आपको दो विकल्प मिलेंगे।

नया व्हाट्सएप स्टेटस है, तो ऐसे करें शेयर

1. अगर आपका स्टेटस नया है, तो आप माय स्टेटस पर जाकर शेयर-टू-फेसबुक पर क्लिक करें।
2. Allow पर क्लिक करने के बाद फेसबुक ओपन हो जाएगा।
3. अब फेसबुक में जिनके साथ आप स्टेटस शेयर करना चाहते है, उनको चुने और Share Now पर क्लिक कर इसका मजा लें।

वहीं गैजेट्स 360 की एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने नए रोलआउट की पुष्टि करते हुए ये कहा है कि इस माध्यम से अकाउंट की जानकारी साझा नहीं की जाएगी। यदि आप अपना स्टेटस अपडेट करते हैं, तो आपके स्टेटस अपडेट का कंटेंट अन्य ऐप्स के साथ साझा किया जाएगा लेकिन यह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से प्रोटेक्टेड नहीं होगा। स्टेटस अपडेट शेयर करते समय, व्हाट्सऐप आपके अकाउंट की जानकारी Facebook या अन्य किसी ऐप्स के साथ साझा नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें: मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के खिलाफ दिल्ली NCR में ट्रांसपोर्ट यूनियन की हड़ताल, कैब-ऑटो नहीं चलने से लोग परेशान

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।