15 जून को चीन के साथ गलवान घाटी (Galvan Valley) में हुई हिंसक झड़प में देश के 20 जवान शहीद (20 soldier Martyr) हो गए। अब शहीद हुए जवानों के परिवार की जिम्मेदारी बहुत अहम होती है। क्युकी कई बार ऐसा देखा गया है कि जो जवान देश की सुरक्षा करते हुए शहीद हो जाते है उनके परिवार को संभालने के लिए और कोई नहीं होता। बता दे, गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों में कर्नल संतोष बाबू (Colonel Santosh Babu) भी एक सैनिक थे।अब उनकी शहादत के बाद उनकी पत्नी को तेलंगाना सरकार (Telangana Government) ने डिप्टी कलक्टर (Deputy collector) नियुक्त कर दिया है।
आपको बता दे, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इस बात की घोषणा की और कर्नल संतोष की पत्नी को सूर्यपेट जिले का डिप्टी कलक्टर बनाया है। तेलंगाना सरकार का ये फैसला काफी सराहनीय है क्योंकि शहीद संतोष जिन्होंने देश के लिए अपना कर्तव्य निभाया उनके परिवार के प्रति भी देश और सरकार की जिम्मेदारी थी।
ये भी पढ़े: Jagannath Yatra: जगन्नाथ रथ यात्रा को सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंडी, इन शर्तों का करना होगा पालन
तेलंगाना सरकार ने न सिर्फ उनकी पत्नी को डिप्टी कल्कटर के पद पर नौकरी दी बल्कि उनके परिवार को मुआवजे के तौर पर पांच करोड़ रुपये भी दिए हैं। इसके साथ ही 600 गज जमीन भी शहीद संतोष के परिवार के देने का राज्य सरकार ने फैसला किया है। अब सरकार के इस फैसले से उनके परिवार की थोड़ी मदद हो जाएगी।
बता दें कि 15 जून को चीन के साथ भारतीय सैनिकों की LAC यानी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर हिंसक झड़प हो गई थी। इस झड़प में 20 जवान शहीद हो गए। कर्नल संतोष बाबू 16 बिहार रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे। कर्नल संतोष खुद भी तेलंगाना के सूर्यकोट के रहने वाले थे।
ये भी पढ़े: Coronavirus In India Live Updates: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की सेहत में हुआ सुधार
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: