कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हुआ था जिसमे एक महिला टीचर अपने विद्यार्थियों (Student) का बड़ा ही प्यारा स्वागत करती है। दरअसल टीचर ने क्लास रूम की दिवार पर चार अलग अलग तरह के पोस्टर चिपका रखे होते हैं। जिनमे हाथ मिलाना, फिस्ट पम्प, दिल और हाई फाई के चिन्ह बने हुए हैं। सारे छोटे छोटे बच्चें कतार में खड़े हैं। क्लास रूम में एंट्री करने से पहले बच्चें अपने जिस मनपसंदीदा चिन्ह को छूते हैं टीचर उसी तरह से उनका स्वागत करती है। जिस बच्चे ने दिल को छुआ उसे टीचर अपने गले से लगाती है। जिस बच्चे ने हाई फाई के निशान को छुआ उसके साथ हाई फाई किया जा रहा है।
दिल के करीब इस इमोशनल वीडियो को देश दुनिया ने इतना पसंद किया कि कई टीचर कॉपी भी करने लगे। तेलंगाना राज्य (Telangana ) से भी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे टीचर ने बच्चों की विदाई अनोखे तरह से किया। फर्क बस इतना सा है कि इस वीडियो के विद्यार्थियों की उम्र थोड़ी सी ज्यादा है। लेकिन टीचर ने हूबहू वही स्टाइल अपनाई है जो हमने पुराने वीडियो में देखा था। आप भी देखें वीडियो।
तेलंगाना में टीचर ने की अपने विद्यार्थियों की अनोखे तरीके से विदाई
After seeing the viral of the Palestine teacher uniquely greeting students, Principal of TSWREIS, Addaaguduru, Rupa tried the same. The experience was 'emotional', she said to me. TSREIS schools across are replicating this. pic.twitter.com/qLvhN44HcB
— Bala (@naartthigan) May 10, 2019
आपको बता दें कि ये वीडियो तेलंगाना राज्य के टीएनएम स्कूल से है जहाँ परीक्षा खत्म होने के बाद विद्यार्थी को टीचर ने हाथ मिलाकर, फिस्ट पम्प देकर, गले लगाकर और हाई फाई देकर विदा किया। माहौल बड़ा ही इमोशनल था। आलम ये हुआ कि इस वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। वीडियो हिट होने के बाद मीडिया ने टीएनएम स्कूल के प्रिंसिपल रूपा से बात की।
रूपा ने इस वीडियो को लेकर कहा – मुझे उम्मीद नहीं थी ये स्टाइल बच्चों को हमारे इतने करीब लाएगी। हमारे बच्चें गरीब घरों से हैं जो कई तरह की परेशानियों से गुजरते हैं। ऐसे में इस तरह से उनसे हमारी मुलाक़ात उन्हें बेहद खुशी देती है।
फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा पर फोटो से छेड़छाड़ के आरोप में केस दर्ज, देखिए कौन सी हैं वो तस्वीरें
टीचर और विद्यार्थियों के अनोखे मिलन का पुराना वीडियो भी देख लजिए
This teacher in Palestine lets the children choose their greeting at the start of the school day. These children live in such dire, oppressive conditions which most of us will thankfully never experience, but their smiling little faces are heart warming. pic.twitter.com/RakPruc9oO
— Rachael Swindon (@Rachael_Swindon) April 26, 2019