Trending : तेलंगाना से टीचर और विद्यार्थियों के अनोखे मिलन का वीडियो वायरल, इमोशनल कर देने वाला सन्देश 

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हुआ था जिसमे एक महिला टीचर अपने विद्यार्थियों (Student) का बड़ा ही प्यारा स्वागत करती है। दरअसल टीचर ने क्लास रूम की दिवार पर चार अलग अलग तरह के पोस्टर चिपका रखे होते हैं।

तेलंगाना के टीएनएम स्कूल की एक तस्वीर (फोटो इंस्टाग्राम)

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हुआ था जिसमे एक महिला टीचर अपने विद्यार्थियों (Student) का बड़ा ही प्यारा स्वागत करती है। दरअसल टीचर ने क्लास रूम की दिवार पर चार अलग अलग तरह के पोस्टर चिपका रखे होते हैं। जिनमे हाथ मिलाना, फिस्ट पम्प, दिल और हाई फाई के चिन्ह बने हुए हैं। सारे छोटे छोटे बच्चें कतार में खड़े हैं। क्लास रूम में एंट्री करने से पहले बच्चें अपने जिस मनपसंदीदा चिन्ह को छूते हैं टीचर उसी तरह से उनका स्वागत करती है। जिस बच्चे ने दिल को छुआ उसे टीचर अपने गले से लगाती है। जिस बच्चे ने हाई फाई के निशान को छुआ उसके साथ हाई फाई किया जा रहा है।

दिल के करीब इस इमोशनल वीडियो को देश दुनिया ने इतना पसंद किया कि कई टीचर कॉपी भी करने लगे। तेलंगाना राज्य (Telangana ) से भी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे टीचर ने बच्चों की विदाई अनोखे तरह से किया। फर्क बस इतना सा है कि इस वीडियो के विद्यार्थियों की उम्र थोड़ी सी ज्यादा है। लेकिन टीचर ने हूबहू वही स्टाइल अपनाई है जो हमने पुराने वीडियो में देखा था। आप भी देखें वीडियो।

तेलंगाना में टीचर ने की अपने विद्यार्थियों की अनोखे तरीके से विदाई 

आपको बता दें कि ये वीडियो तेलंगाना राज्य के टीएनएम स्कूल से है जहाँ परीक्षा खत्म होने के बाद विद्यार्थी को टीचर ने हाथ मिलाकर, फिस्ट पम्प देकर, गले लगाकर और हाई फाई देकर विदा किया। माहौल बड़ा ही इमोशनल था। आलम ये हुआ कि इस वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। वीडियो हिट होने के बाद मीडिया ने टीएनएम स्कूल के प्रिंसिपल रूपा से बात की।
रूपा ने इस वीडियो को लेकर कहा – मुझे उम्मीद नहीं थी ये स्टाइल बच्चों को हमारे इतने करीब लाएगी। हमारे बच्चें गरीब घरों से हैं जो कई तरह की परेशानियों से गुजरते हैं। ऐसे में इस तरह से उनसे हमारी मुलाक़ात उन्हें बेहद खुशी देती है।

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा पर फोटो से छेड़छाड़ के आरोप में केस दर्ज, देखिए कौन सी हैं वो तस्वीरें

टीचर और विद्यार्थियों के अनोखे मिलन का पुराना वीडियो भी देख लजिए 

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।