Karachi Terrorist Attack: दुनियाभर में लोग जहां कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) की महामारी से लड़ रहे है। इस बीच पाकिस्तान में एक आतंकी हमला (Terror Attack) हुआ है। बता दे कराची स्थित पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (Pakistan Stock Exchange) पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यहां के स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस आतंकी हमले में सभी 4 आतंकियों को मार गिराया गया है। इस हमले में पांच लोगों की भी मौत हो गई है। आतंकी हमले में कई सुरक्षाकर्मी (Security personnel) और आम नागरिक भी जख्मी हुए हैं।
गोलीबारी के बाद इमारत के अंदर प्रवेश किया
आतंकवादियों ने इमारत के मुख्य द्वार पर ग्रेनेड हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी के बाद इमारत के अंदर प्रवेश किया। घायल लोगों में पीएसएक्स इमारत के बाहर तैनात पुलिस अधिकारी और सुरक्षा गार्ड भी शामिल हैं। वहीं आसपास के इलाकों को पुलिस और रेंजर्स के जवानों ने सील कर दिया है। पीएसएक्स इमारत के अंदर से लोगों को पीछे के दरवाजे से बाहर निकाला गया। पीएसएक्स के निदेशक आबिद अली हबीब ने कहा, “पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है.” उन्होंने आगे कहा, “वे पार्किंग एरिया से आए और सभी पर खुलेआम गोलीबारी करने लगे.”
सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल ने घटना की निंदा की हैं। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ”पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर किये गये हमले की कड़ी निंदा करता हूं. यह हमला आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई को कमजोर करने के लिये किया गया है. आईजी और सुरक्षा एजेंसियों को घटना को अंजाम देने वालों को जिंदा पकड़ने और उनके आकाओं को कड़ी सजा देने का निर्देश दिया गया। हम सिंध की हर कीमत पर रक्षा करेंगे.”
गोलीबारी से इमारत में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई
सिंध रेंजर के प्रवक्ता का कहना है कि हमले में शामिल सभी आतंकियों को मार गिराया गया है और क्लियरेंस ऑपरेशन जारी है। आपको बता दे पुलिस ने उस गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है जिससे आतंकी स्पॉट पर पहुंचे थे। पुलिस का कहना है कि आतंकियों ने पहले ग्रेनेड से हमला किया और फिर उसके बाद अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जोरदार जवाबी कार्रवाई की जिसमें सभी आतंकियों को मार गिराया गया।
स्थानीय पत्रकारों की खबरों के मुताबिक वक्त पर कार्रवाई करके पुलिस ने आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि, अब तक पूरी तरह से साफ नहीं हो सका है कि इस हमले को कितने आतंकियों ने अंजाम दिया है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि चार आतंकी थे। हमले के कुछ देर बाद तक इमारत में कुछ आतंकी छिपे रहे, और पाकिस्तानी जवानों और आतंकियों के बीच कुछ देर तक फायरिंग जारी रही। पुलिस ने आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किया।
इस बीच बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ले ली है। हाल के दिनों में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान में कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया है। यह आतंकी संगठन बलूचिस्तान की पाकिस्तानी से आजादी के लिए लड़ाई लड़ रहा है। यह आतंकी संगठन 2000 में उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब इसने पाकिस्तान में सिलसिलेवार धमाके किए थे।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: