देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कार्यकाल पर आधारित ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा। फिल्म पर आए दिन राजनीतिक बयानवाजी हो रही है। कांग्रेस अनुपम खेर अभीनीत इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से विरोध और आलोचना कर रही है। हालांकि भाजपा इस फिल्म का समर्थन कर रही है। लेकिन भाजपा नीत गठबंधन में शामिल शिवसेना इसका (The Accidental Prime Minister) विरोध कर रही है।
शिवसेना के नेता और राज्यसभा से सांसद संजय राउत ने कहा, ‘डॉ. मनमोहन सिंह ‘एक्सीडेंटल’ नहीं बल्कि एक सक्सेस्फुल प्रधानमंत्री थे। संजय राउत ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री 10 देश चलाते हैं और लोग उनका सम्मान करते है तो मुझे नहीं लगता है वे ‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ हैं। नरसिम्हा राव के बाद यदि कोई सफल प्रधानमंत्री हुआ है तो वह सिर्फ मनमोहन सिंह है।’
हाल ही में रिलीज हुए ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के ट्रेलर लॉन्च होने के बाद कांग्रेस ने इसे पार्टी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की छवि खराब करने वाली फिल्म बताई है। इतना ही कांग्रेस ने फिल्म सोनिया गांधी और राहुल गांधी की भूमिका को लेकर गलत तरीके पेश करने का आरोप लगाया है। महाराष्ट्र कांग्रेस ने मांग की है कि फिल्म रिलीज होने से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग की जाए जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि फिल्म को गलत तथ्य नहीं दिखाए गए हैं।
देखिए अनुपम खेर का यह वीडियो…
आपको बता दें कि फिल्म फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभा रहे अनुपम खेर ने कहा कि जब ऑडियंस फिल्म देखने थियेटर जाती है तो वे मूवी लवर्स हैं और सिनेमा देखने वाले हैं। वे सिनेमा हॉल में एक वोटर की तरह नहीं जाते। वहीं, फिल्म में संजय बारु की भूमिका रहे अक्षय खन्ना ने कहा कि हमने राजनीतिक फिल्म बनाई है, लेकिन यह किताब से बिल्कुल भी अलग नहीं है और न ही तथ्यों से जोकि पहले से ही लोगों के बीच में हैं। हमने वो दिखाया है जो लोगों ने पहले से ही सुना है, जाना है और देखा है।
देखिए फिल्म का ट्रेलर…
देखिए अनुपम खेर की तस्वीरें…