देश में लॉकडाउन(Lockdown) की वजह से ज्यादातर सभी दुकाने बंद है ऐसे में अब 3 मई से लॉकडाउन की अवधी बढ़ाने की वजह से सरकार ने कुछ चीजों के लिए छूट दी है। ऐसे में अब दिल्ली एक्साइज डिपार्टमेंट ने एल-6 और एल-8 यानी शराब और बीयर की सरकारी दुकानों की लिस्ट मांगी है। हालांकि अभी प्राइवेट शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। बता दे, दिल्ली में काफी प्राइवेट दुकानें शॉपिंग मॉल्स और मार्केट में हैं और लॉकडाउन में अभी शॉपिंग मॉल्स और मार्केट नहीं खुलेंगे।
बता दे, दिल्ली में शराब की वही सरकारी दुकानें खोलने की इजाजत दी जा सकती है, जो अलग-अलग (स्टैंड-अलोन) होंगी। वही, कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की कोई दुकान नहीं खुल सकती है। दिल्ली में इस समय करीब 96 कंटेनमेंट जोन हैं और इन जोन में कोई कमर्शियल एक्टिविटी शुरू नहीं हो सकती है। केवल शराब की सरकारी दुकानों को ही खोलने की इजाजत दी जाएगी। फिलहाल इस बारे में दिल्ली सरकार का अंतिम फैसला आना अभी बाकी हैं।
यह भी पढ़े: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी को हुए पूरे 40 साल, इस ख़ास अंदाज में अभिनेत्री ने पति को किया विश
इस बीच एक्साइज डिपार्टमेंट ने दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम, दिल्ली राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम, दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड और दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक स्टोर लिमिटेड से शराब और बीयर की सरकारी दुकानों की लिस्ट की मांग की हैं। आपको बता दें कि 4 मई से शुरू होने वाले लॉकडाउन 3.0 को लेकर केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइंस जारी की है, उनको दिल्ली सरकार पूरी तरह से लागू करने जा रही है। दिल्ली के सभी 11 जिले रेड जोन में हैं और केंद्र ने रेड जोन के लिए जो नियम-कायदे बनाए हैं, अब इस गाइडलाइन्स के मुताबिक ही दिल्ली सरकार दुकानों और दफ्तरों को खोलने पर फैसला बताएगी। बता दे, देश में कोरोना संक्रमण के मामलें लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।
यह भी पढ़े: ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने 40 पहले रचाई थी शादी, यहाँ देखें ऐसा था उनका वेडिंग कार्ड
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: